अंधे मोड़ के कारण इनोवा दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन गंभीर
अनूपपुर/अमलाई
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई से बुढ़ार आने वाले मार्ग पर कॉन्वेंट स्कूल के समीप अंधे मोड़ पर चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया है, जिसमें 32 वर्षीय देवेंद्र यादव नामक व्यक्ति के मरने की खबर है। वही तीन अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटना की सूचना मिलने के बाद अमलाई पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। अमलाई थाने में घटना की सूचना मिलने पर नवीन सिंह गणेश मिश्रा भूपेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ तत्काल ही मौके पर पहुंच गए थे और उल्टे पड़े वाहन से घायलों को पहले पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला और साधनों के माध्यम से उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया गया ,वही अंदर पड़े दूसरे शव को निकालकर उसका पंचनामा आदि कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि चारों व्यक्ति CG 05 1111 क्रमांक की इनोवा गाड़ी पर सवार थे और वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संभवत ओपीएम क्षेत्र में आए हुए थे। यह भी बात सामने आ रही है कि वाहन चालकों में से किसी ने शराब पी हुई थी और अंधे मोड़ पर वाहन तेज होने के कारण यह घटना हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच चुकी है और शव का पंचनामा आदि किया जा रहा है तथा मुख्य सड़क से वाहन को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।