मां नर्मदा समिति की नवीन प्रबंधकारिणी समिति घोषित हुई

मां नर्मदा समिति की नवीन प्रबंधकारिणी समिति घोषित हुई


अनूपपुर

मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के माननीय संरक्षक  डॉ.शिवशरण श्रीवास्तव “अमल” जी, श्री रमेश सिंह जी व  डॉ.सुरेश चंद्र राय जी की अनुमति से, प्रमुख सलाहकार  इं.राजेन्द्र कुमार साहू जी के अनुमोदन से, तथा वर्तमान अध्यक्ष श्री सी के राकेश जी व चार्टर्ड एकाउंटेंट सुशील सिंघल (CA) की सहमति से, समिति के संस्थापक - संचालक श्याम सुन्दर बगड़िया जी ने समिति की सत्र 2021-22 के लिए नवीन प्रबंधकारिणी समिति की घोषणा कर, कार्यभार ग्रहण करने का अनुरोध किया है.

*नवीन प्रबन्धकारिणी समिति*

सत्र- 2021-22.


*संरक्षक*

1-  डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव 'अमल',

(पूर्व वरिष्ठ बैंक प्रबंधक), बिलासपुर, छग.

2-  रमेश सिंह, 

(पूर्व अनुविभागीय दंडाधिकारी), 

खाडा (अनूपपुर), मप्र.

3- डॉ.सुरेश चंद्र राय,

CMHO, अनूपपुर, मप्र.


*प्रमुख सलाहकार*

इंजी. राजेन्द्र कुमार साहू, खंडवा.

(संस्थापक सदस्य सह प्रथम अध्यक्ष).

*निवृतमान अध्यक्ष सह सलाहकार*

 सी.के. (चन्द्र कुमार) राकेश, धनपुरी (शहडोल).


*अध्यक्ष*

अनिल सिंह, बिछिया (शहडोल).


*महिला विंग प्रमुख*

 सुषमा जंदाणी (जैन), धनपुरी (शहडोल).

*उपाध्यक्ष*

१-  नीलम शर्मा, उमरिया.

(उमरिया जिला प्रभारी).

२-  अशोक बजाज, शहडोल.

(शहडोल जिला प्रभारी).

३-  घनश्याम तनवर, केल्होरी (अनूपपुर).

(अनूपपुर जिला प्रभारी).


*महासचिव*

 विनोद सिंह, बुढ़ार (शहड़ोल). 


*सचिव*

१-  विपुल गोयनका, कोतमा (अनूपपुर).

२-  अजय तोदी, बुढ़ार (शहडोल).

३-  नवनीत अग्रवाल, उमरिया.

४-  रमेश कुमार मार्को, मंडला / अनूपपुर.


*कोषाध्यक्ष*

 अभिषेक गुप्ता, अमलाई - बरगवां (अनूपपुर).


*लोक-सेवा कार्य*

१-  अजय गुप्ता (LIC), बुढ़ार (शहडोल).

२-  कुंभ लाल यादव, अनूपपुर.

३-  उमेश अग्रवाल, फूनगा (अनूपपुर).

४-  प्रेम धुर्वे, खण्डवा.


*चार्टर्ड एकाउंटेंट*

 सुशील सिंघल (CA), शहडोल.

*संस्थापक-संचालक-*

 श्याम सुंदर बगड़िया, अमलाई (शहडोल).

अतिशीघ्र अन्य पदों की भी घोषणा की जायेगी.

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget