पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नेता जी की सोशल मीडिया पर फिर की अश्लील हरकत

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नेता जी की  सोशल मीडिया पर फिर की अश्लील हरकत


*नेताओ को अश्लीलता करने का लगा रोग क्या हो रहा है नेताओ को अश्लील हरकत से बाज क्यू नही आ रहे पार्टी क्यू नहीं कर रही कार्यवाही*

*समाजसेवी ग्रुप में क्या इसी तरह कर रहे है समाजसेवा क्या ग्रुप एडमिन इनके ऊपर करवाएंगे मामला दर्ज*


अनुपपुर। 

अश्लीलता परोसने का क्रम लगातार जारी है कभी कांग्रेस के विधायक का नाम जुड़ जाता हैं यो तो कभी भाजपा के नेताओ का नाम आज रात लगभग 10.30 के लगभग अनूपपुर समाजसेवी ग्रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व में विंध्य विकास निगम के महत्वपूर्ण पद रहने वाले भाजपा के बड़े नेता अनिल गुप्ता कौन सी समाजसेवा सेवा कर रहे है  सोशल मीडिया पर अश्लील हरकतें लगातार जारी है जहां कुछ दिन पहले इस भाजपा नेता ने अनुपपुर जिला अंतर्गत बिजुरी के स्थानीय रूप में अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की थी और उसके बाद उनके विरुद्ध वहां जबरदस्त आक्रोश था, आक्रोश के बाद  पुलिस तक यह मामला पहुंचा जहां पर पुलिस ने जांच कर बिजुरी थाने मे नेताजी के विरुद्ध धारा 509, खा 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

*वही फिर हरकत*

बिजुरी नगर की हरकत की स्याही अभी सुखी भी अभी नही थी कि नेता जी ने फिर एक बार वही अश्लील हरकत करते हुए , एक नया कारनामा कर डाला इस बार यह हरकत अनुपपुर जिला मुख्यालय के एक स्थनीय व्हाट्सअप ग्रुप प अश्लील तस्वीरें शेयर की है जिसके बाद ग्रुप के  सदस्यों में  नेता जी के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश है, बताया जाता है की  9 जून को रात्रि 22;30 मिनट में  भाजपा नेता ने अपने मोबाइल नंबर 95425180707 नंबर से एक बेहद ही शर्मनाक तस्वीर  व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जिसके बाद ग्रुप में हड़कंप मच गया।

*अब देखना होगा*

कल तक कांग्रेस विधायक के अश्लील पोस्ट पर कानूनी कार्यवाही की बात करने वाली पार्टी क्या पहले अपने नेता पर कार्यवाही कर कानूनी कार्यवाही में आने वाली अड़चने समाप्त कर खुद शिकायत कर पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने को कहेगी देखना होगा की कहने और करने में कितना फर्क है जल्द सामने आयेगा।

कुछ भी हो इतना तो कहा जा सकता है कि अनूपपुर की राजनीति को कुछ ऐसे ही अश्लील नेताओं ने हासिये पर ला खड़ा कर दिया है देश का भविष्य बनाने का दावा करने वाले समाज का भविष्य चौपट कर रहे है।

जिले के एक समाजसेवी ग्रुप के बड़े समाजसेवी ने की फिर असामाजिक हरकत ऐसे समाजसेवी समाजसेवियों के ग्रुपो में शामिल कैसे होते है। इस तरह की अश्लीलता फैलाने वाले के खिलाफ जिस ग्रुप में यह पोस्ट डाला गया है उस ग्रुप के एडमिन का उत्तरदायित्व बनता है वह एफ आई आर कल कोतवाली अनूपपुर में कराएं जिससे समाज को सही दिशा प्राप्त हो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget