विधायक का जनता को अपने घर बुलाकर कोरोना बांटने का खुला आमंत्रण

विधायक का जनता को अपने घर बुलाकर कोरोना बांटने का खुला आमंत्रण


*सुर्खियां बटोरने के लिए जनता को मौत के मुँह में ढकेलना कहां की राजनीति,क्या विधायक जनता को घर बुलाकर क्या बांट रहे है सोने के कटहल?*

अनूपपुर 

क्या दो बड़े राजनैतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के भ्रष्ट , गंदे चारित्रिक आचरण के लगातार उजागर होने के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन्हे बाहर का रास्ता दिखलाएगा ? भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा एक साल के भीतर दो बार सोशल मीडिया में अश्लील तस्वीरें शेयर करने के बाद माहौल गरम है। इसी प्रकार की गंदगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,पुष्पराजगढ विधायक द्वारा फैलाई गयी थी। भ्रष्ट, चरित्रहीन नेताओं को पार्टी दिखलाए बाहर का रास्ताशीर्ष नेताओं की गन्दगी से बड़ी पार्टियों के डस्टबिन बनने का खतरा इस समय अनूपपुर जिले के नेता, विधायक को पता नही क्या हो गया है।  कोविड़ कॉल में घर पर रहते रहते दिमाग थोड़ा कमजोर या कुंठित  हो गया है। कुछ नया करके सुर्खियों में रहना पसंद कर रहे है ,चाहे वो कार्य अच्छा हो या गलत । अभी कुछ दिन पहले पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया में 


आपत्तिजनक फ़ोटो डालकर अश्लीलता फैलाई थी उसके बाद भाजपा के एक बड़े नेता उनसे एक कदम आगे बढ़कर दुबारा सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाने का काम किया।  अब कोतमा विधायक सुनील सराफ ने फेसबुक ये पोस्ट डालकर सुर्खियां बटोरने के लिये लोगो से एक अपील की हैं कि मेरे घर पे इस वर्ष भी कटहल बहुत मात्रा में लगा हुआ है, जिन्हें भी आवश्यता हो वो पूर्व की तरह दिन में 11 बजे से 5 बजे के बीच मेरे निज निवास पधारकर कृपा पूर्वक प्राप्त करें ।  कर्मचारी की उपलब्धता 11 से 5 ही रहती है अतः समय का ध्यान रखेंगे ।जबकि प्रशासन का सख्त आदेश हैं कि इस तरह का किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगी हैं 5 लोगो से ज्यादा एक जगह मौजूद नही रहना हैं उसके बाद भी कोतमा विधायक सुनील सराफ इस तरह कार्य करके कोविड़ नियमो का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है ये महाशय क्या जताना चाह रहे है कि वो बहुत बड़े दानवीर कर्ण हैं कोविड़ कॉल में आम जनता को अपने घर पर बुलाकर भीड़ लगाना कहा तक उचित है अगर कटहल लेने वाले लोगो की भीड़ हो गयी और उस भीड़ में कुछ संक्रमित भी आ गए तब क्या होगा प्रशासन का किए कराए पर पानी फिर जाएगा। इस विधायक को भीड़ लगवाकर कोरोना को आमंत्रण देना बिल्कुल उचित नही जिसका खामियाजा अपना जिला भुगत सकता हैं इस तरह आम आदमी करे तो ठीक है मगर इतना सम्मानजनक पड़ पर बैठकर इतनी छोटी सोच रखना किसी को हजम नही होगा विधायक के बुलाने पर जनता सम्मान समझकर जरूर जाएगी और वहाँ पर कटहल लेने वालों की जितनी भीड़ होगी उससे ज्यादा नेता जी के चम्मचों की भीड़ होगी जिससे लोगो की फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया में डालकर अपनी अपनी राजनैतिक रोटी सेंक सके। ऐसे सोशल पोस्ट से प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए मगर विधायक जी की गिनती दबंग नेताओं में आती हैं। ये हर समय कलेक्टर से भिड़ने को तैयार रहते है पिछले दिनों ऐसा वाक्या हुआ था जिससे विधायक जी कों काफ़ी नुकसान उड़ाना पड़ा था लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नही आते ऐसे ही फुन्देलाल भोपाल से आकर लोगो को बुलाकर खूब कोरोना बांटे थे इसलिए जनता के हित मे प्रशासन सतर्क रहें। अब देखना यह होगा कि कितने लोग वहाँ पर पहुचते हैं। या खबर के बाद विधायक या प्रशासन सतर्क होकर इसके रोकेगे।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget