पशु चिकित्सक ड़ॉ. दीक्षित ने दुघर्टना में घायल बछड़े का सर्जरी कर जान बचाई
अनूपपुर
जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी स्थानों में आवारा पशुओं की भरमार हैं पशुओं के मालिक आवारा छोड़ देते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होती रहती हैं 5 जून की रात इंदिरा चौराहा अनूपपुर के पास अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से एक बैल घायल हो गया जिसकी वही पर मौत भी हो गयी। इसी तरह घटनाएं घटती रहती हैं। अनूपपुर दिनांक 7 जून की रात लगभग 12 बजे अमरकंटक तिराहे के समीप एक बाइक सवार बछड़े से टकरा गया जिससे बाइक सवार और बछड़ा दोनो बुरी तरह घायल हो गये। दोपहिया वाहन इलाज के लिए अस्पताल चला गया, डॉ. योगेश दीक्षित पशु चिकित्सक वार्ड़. 12 में निवास करते हैं जैसे ही उनको जानकारी मिली तुरंत ही12 बजे रात मौके पर पहुंच कर प्राथमिक उपचार किया। बछड़े की गर्दन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण सुबद ड़ॉ. दीक्षित और उनकी टीम ने सर्जरी कर बछड़े का उपचार किया, अभी बछड़ा स्वस्थ है। ड़ॉ. दीक्षित हमेशा पशुओं की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है जब भी कोई इनको बुलाता हैं तुरंत पहुँच जाते है चाहे रात हो या दिन नही देखते।