हर साल आज मनाया जाता है विश्व सिकल सेल दिवस जाने इस बीमारी के बारे में

हर साल आज मनाया जाता है विश्व सिकल सेल दिवस जाने इस बीमारी के बारे में


Word Sickle cell Day ( विश्व सिकल सेल दिवस ) 

हर साल पुरे विश्व में 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है |

आईये इस बार हम सब मिल कर इस बीमारी के बारे जाने और एक दुसरे की मदद करके बीमारी को जड़ से ख़त्म करने का प्रयास करें.

*उदेश्य*

साल 2008 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार वर्ल्ड सिकल सेल डे (World Sickle Cell Day) मनाने की शुरुआत की थी ताकि इस बीमारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में पहचान मिल सके एवं इसके उपचार के उपायों के बारे में जागरूकता बढाने तथा विश्व भर में इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त करने लक्षित है| इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक रूप से 19 जून को वर्ल्ड सिकल सेल जागरूकता दिवस के रूप में मनाना शुरू किया |

*सिकल सेल बीमारी क्या है*

सिकल सेल (Sickle Cell) खून से जुड़ी बीमारी है जो शरीर की लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) को प्रभावित करती है और यह आमतौर पर माता-पिता से बच्चों में वंशानुगत मिलती है.

सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है, जो जन्म से ही इन्सान में आती है, और इस बीमारी के आने का   कोई अन्य कारण नहीं है | रोगी के माता-पिता दोनों में सिकल वाहक या सिकल रोगी होंगे तभी उनके बच्चे को सिकल रोग होने की संभावना हो सकती है | सिकल सेल बीमारी में लाल रक्त कणिका का आकार हंसियाकार हो जाता है, जिससे रोगी के शरीर में खून की कमी, कमज़ोरी, बुखार जैसी समस्याएं होने लगती हैं |

यह रोग महिला और पुरुष दोनों को हो सकता है | यह रोग किसी भी जाति एवं धर्म, छुआ छूत से सम्बंधित नहीं है | शुरुआत में इस बीमारी का पता लग जाये तो बहुत सारी समस्याओं को कम किया जा सकता है एवं रोगी की जिंदगी को बेहतर  बनाया जा सकता है | 

*सिकल सेल बीमारी के लक्षण (SS)*

शरीर में कहीं भी असहनीय दर्द होना

  5. चिड़चिड़ापन/खानपान में अरुचि, तिल्ली (Spleen) का बढ़ जाना 

  6. हाथ पैर की उँगलियों / जोड़ों में सूजन तथा दर्द थकावट/ सांस फूलना

  7. बार - बार या ज्यादा सर दर्द होना खून की कमी,

  8. बार – बार बुखार, सर्दी बीमारी या अन्य किसी संक्रमण के लक्षण।

अगर ऊपर दिए हुए लक्षण किसी को हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले |

*सिकल सेल एनेमिया मुख्यतः दो प्रकार का होता है*

सिकल सेल एनेमिया वाहक (AS) - रोगी नहीं होते है (जब रोग ही नहीं है तो सिकल सेल से जुड़ा हुआ किसी भी तरह के इलाज की जरुरत भी नहीं है) अगर आप सिकल सेल की जांच में सिकल सेल वाहक पाए गए है तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है इससे आपको कोई तकलीफ़ नहीं होगी.  सिकल सेल वाहक सिकल सेल जीन का एक प्रकार है, सिकल सेल वाहक सामान्य व्यक्ति की तरह ही होते है, जब तक जाँच ना हो इन्हें स्वयं भी मालूम नहीं होता की वे अपने रक्त में सिकल जीन धारण करते है | सिकल सेल वाहक होने से ऐसे इंसान को खुद को कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन जब अनजाने में दूसरे सिकल रोगी या सिकल सेल वाहक से शादी करते है तो उस जोड़े से सिकल सेल पीड़ित संतान पैदा होने की सम्भावना बढ़ जाती है| सिकल सेल बीमारी के प्रसार की रोकथाम के अभियान में इनका विशेष महत्त्व है |

*सिकल सेल एनेमिया रोग (SS)*

रोगी (इलाज की जरुरत पड़ती है) सिकल सेल एनेमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार (समस्या) है, जो एनीमिया (खून की कमी) और जन्म से वयस्क जीवन तक विभिन्न गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है | यह रोग महिला और पुरुष दोनों को हो सकता है | शुरुआत में इस बीमारी का पता लग जाये तो बहुत सारी समस्याओं को कम/ख़त्म किया जा सकता है एवं रोगी की जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है |  सिकल सेल बीमारी (SS) होने पर आपको बिलकुल भी डरने की ज़रूरत नही है की आपको सिकल सेल एनेमिया बीमारी से ग्रस्त है लेकिन आपको अपनी तबियत का विशेष ध्यान रखना होगा, इसलिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें -

*सावधानियाँ*

सिकल रोगी को ज्यादा मात्रा में पानी पीना चाहिए  (5-6 लीटर रोज) |

हमेशा पोष्टिक खाना खाए जैसे - हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, दूध, मुनगा, अंडा, मांस, मछली, सेव, अनार, कोदो) आदि खा सकते हैं |

खाने में किसी प्रकार का परहेज नही करना है लेकिन फ़ास्ट फ़ूड कम खाए ये अपने पाचन तंत्र को नुक़सान पहुँचाते है|

सिकल सेल रोगी को अत्यधिक गर्मी, ठंडी और बरसात के मौसम में अपना ज्यादा ख्याल रखना चाहिए|

सिकल रोगी को ज्यादा भारी या थका देने वाला काम जिसमें साँस फूलने लगे या शरीर में दर्द होने लगे वह काम नहीं करना चाहिए | 

*ईलाज*

सिकल सेल बीमारी की दो मुख्य दवाइयाँ आपको रोज लेना जरूरी है जिनकी डोज़ डॉक्टर के कहे अनुसार ले हाइड्रोक्सीयूरिया 

*प्लेन फोलिक एसिड* 

अगर शरीर में कही भी दर्द हो रहा है तो घर पर दर्दनिवारक दवाई ले सकते है जैसे की Paracetamol, brufen, tramadol । लेकिन कैसे व कब लेनी है इसके लिए डॉक्टर से पहले ही सलाह लें|

जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था द्वारा सिकल सेल रोगियों के लिए मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है, उसमे सभी रोगियों की नियमित जांच, परामर्श और दवाइयाँ जैसी सेवाएँ दी जाती है, कृपया बैठक में आ कर समुचित इलाज और जानकारी प्राप्त करे | अधिक जानकारी के लिए सिकल सेल बीमारी की काउंसलिंग किताब को पढ़ें | सिकल सेल से जुडी हुई कोई समस्या पर होने सिकल हेल्पलाइन 9617240924 पर संपर्क करें |

*आवश्यक जानकारी*

अनुपपुर जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में सिकल सेल बीमारी दवाइयाँ मुफ्त में उपलब्ध है, इसलिए सिकल सेल से ग्रसित व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयाँ ले सकता है |

*सिकल सेल जाँच*

अनुपपुर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में सिकल सेल बीमारी की निशुल्क प्राथमिक जाँच होती है और जिला अस्पताल में पुष्टिकरण जाँच होती है इसलिए लक्षण आने पर सिकल जाँच कराएँ |

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget