घोटाले का मास्टरमाइंड कौन, सीएमओ ने कहा एक कुर्सी तक की नहीं मुझे जानकारी

घोटाले का मास्टरमाइंड कौन, सीएमओ ने कहा एक कुर्सी तक की नहीं मुझे जानकारी


*घोटाले को लेकर बैठक सम्पन्न, जनता के साथ खड़े हुए कांग्रेसी नेता*

इंट्रो- नगर परिषद की कमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी की  होती है और उस अधिकारी का कर्तव्य होता है कि वहां के कर्मचारी वहां की देखरेख के साथ-साथ हर प्रकार की जानकारी व जिम्मा उन्हीं के कंधों पर होता है लेकिन जब जिम्मेदार अधिकारी ही यह कहने लगे कि मेरे पास तो एक टेबल तक की जानकारी नहीं है तो फिर आप क्या कहेंगे अब इसे भ्रष्टाचार  छुपाने की साजिश कहें या फिर सच में सीएमओ साहब को यहां के बारे में कोई जानकारी ही नहीं या फिर चार्ज ही नहीं दिया गया ! यह भी सच है कि जब इन्हें एक टेबल के बारे में जानकारी नहीं तो फिर तीनों नगर परिषद में यह अधिकारी कर क्या है बहरहाल मामला जो भी हो सारे मामले जांच के बाद ही सामने आएंगे !।

अनूपपुर

अनूपपुर-नवगठित  नगर परिषद डोला,डूमरकछार ,बंनगवा में राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा का अजीबोगरीब बयान सामने आ रहा है उनका कहना है कि मुझे आज तक ग्राम पंचायत के द्वारा किसी प्रकार से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है इसलिए मैं नगर परिषद के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखता अब मजे की बात यह है कि जैसे ही नगर परिषद का गठन हुआ वैसे ही ग्राम पंचायत के जितनी सामग्री व कर्मचारी हैं वह नगर परिषद के हो जाते हैं और उसकी जानकारी सीएमओ साहब को होनी चाहिए लेकिन एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा यह कह देना कि मुझे तो एक टेबल के बारे में भी जानकारी नहीं है इससे साफ जाहिर होता है , भ्रष्टाचार को छिपाने का खेल नगर परिषद में जारी है गौरतलब है कि नगर परिषद में कर्मचारियों की ना तो सूची है ना ही यहां पर कर्मचारियों की हाजिरी लगाई जाती है ना ही यहां के लोगों को किसी प्रकार की जानकारी दी जाती है कि किस प्रकार से कार्य नगर परिषद में हो रहे हैं !

तीनों परिषद का जिम्मा फिर भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं- गौर करने वाली बात है नवगठित नगर परिषद डोला, डूमरकछार बंनगवा तीन नगर परिषद का जिम्मा  सीएमओ कुशवाहा के कंधे पर है लेकिन जब इनसे किसी प्रकार से जानकारी चाहिए तो इनके द्वारा साफ कह दिया जाता है कि मेरे पास नगर परिषद से जुड़ी किसी प्रकार से कोई जानकारी नहीं है आज तक मुझे कोई जानकारी उपलब्ध ही नहीं कराई गई जब इनके पास जानकारी ही नहीं है तो फिर नगर परिषद में सीएमओ साहब कर क्या रहे हैं यह भी सवाल उठना लाजमी है हालांकि अब इन्हें कहे तो कहे कौन जिन्हें कहना है उन्होंने तो चुप्पी साध रखी है और जो कह रहे उनकी सीएमओ साहब की को सुननी नही है तो फिर वही वाली कहावत यहां पर चरितार्थ होती है अंधेर नगरी चौपट राजा !

जिम्मेदार अधिकारी खेल रहे खेल- नवगठित नगर परिषद में भर्ती घोटाले पर जिम्मेदार अधिकारी खेल खेल रहे हैं सीएमओ साहब कह रहे हैं कि जेडी कार्यालय में पूरी जानकारी रखी हुई है तो दूसरी ओर जेडी कार्यालय से कहा जाता है कि पूरी जानकारी सीएमओ साहब देंगे  आखिर में लोग जाएं तो जाएं कहां जानकारी कौन देगा या अभी तक तय नहीं हो पाया है ! बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन भ्रष्टाचार तो हुआ है इसलिए इतने बड़े मामले में अधिकारी खेल पर खेल, खेल रहे हैं और जनता इनके खेल को नहीं समझ पा रही कि आखिर इस खेल में क्या खेल चल रहा है ! अब मजे की बात तो यह है की कलेक्टर ने जो टीम जांच के लिए गठित की थी आज तक उस टीम के द्वारा एक पत्र भी नगर परिषद को नहीं लिखे गए ना ही अभी तक कर्मचारियों की सूची मांगी गई कुल मिलाकर जनता जवाब मांग रही है और अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं !

तीनों सचिव बने लेखापाल- नवगठित नगर पालिका परिषद डोला, बंनगवा, डूमरकछार में तत्कालीन सचिव वर्तमान में लेखापाल के रूप में नौकरी कर रहे हैं यहाँ के सचिव को पूरी जानकारी है कि कौन से कर्मचारी पूर्व में ग्राम पंचायत पर काम कर रहे थे कौन-कौन सी सामग्री ग्राम पंचायत में उपलब्ध है लेकिन एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा यह कह देना ना तो मुझे कर्मचारियों की जानकारी है ना ही यहां पर क्या सामग्री है इसकी जानकारी नहीं है फिर यह बात कुछ ठीक नहीं लगी अगर सीएमओ साहब चाहे तो जो सचिव लेखापाल के रूप में तीनों नगर परिषद पर काम कर रहे हैं उनसे पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है लेकिन मामले को दबाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है !

*नवगठित नगर परिषद में हुए संविलियन को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसियों की हुई बैठक*

राजनगर अनूपपुर जिले के 3 नवगठित नगर परिषद डूमर कछार, बनगवा, डोला में हुए संविलियन को लेकर लगातार अखबारों में खबर का प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार ना मिलने की बात पर चर्चाओं का विषय गर्म है  वही दिनांक 11/6/21 को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के द्वारा  नवगठित नगर परिषद में हुए संविलियन को देखते हुए व क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को दरकिनार कर वहीं भारी मात्रा में क्षेत्र के बाहरी लोगों को परिषदों में शामिल किया गया था 

इसे गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद के सीएमओ को 7 दिनों का अल्टीमेटम देकर संविलियन की सूची मांगी गई  साथ ही पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर सूची नहीं मिलती है तो इनके द्वारा कड़ा विरोध करने की तैयारी यूथ कांग्रेस के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी की भी चल रही है।

*संविलियन को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई सम्पन्न*

 भगत सिंह चौक इंटक कांग्रेस द्वारा इंटक कार्यालय में कांग्रेसियों के साथ बैठक की गई बैठक में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान के द्वारा ज्ञापन के संदर्भ में चर्चा की गई और साथ ही यह बैठक में निर्णय लिया गया कि हम पूर्णता तीनों नगर परिषदों में हुए संविलियन की सूची के इंतजार में हैं और अगर इनके द्वारा सूची नहीं दी जाती है या उस में गड़बड़ी पाई जाती है तो हम पूरी ताकत के साथ यूथ कांग्रेस के साथ हैं और हम केवल संविलियन की सूची का इंतजार कर रहे हैं साथ ही इस भर्ती घोटाले में लगातार पत्रकारों के द्वारा अधिकारियों नेताओं का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है इस पर वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा पत्रकारों को धन्यवाद अर्पित किया गया हैं।

*बैठक में कई वरिष्ठ कांग्रेसी हुए शामिल*

तीनों नगर परिषद में किये गए संविलियन में फर्जीवाड़े को लेकर बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी श्रीवास्तव,राम

नारायण सिंह, संतोष यादव,रामराघो दहिया,रामनायक, सुनील गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, नवी रसूल, कृष्णचन्द्र पत्रों, पुष्पेन्द्र रावत, अजय सिंह अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेसी बैठक में उपस्थित रहे।

*इनका कहना है*

भले ही मुझे तीनों नगर परिषद का जिम्मा दे दिया गया हो लेकिन आज तक ग्राम पंचायत के द्वारा मुझे ना तो कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराई गई है ना ही वहां की सामग्रियों का कार्यभार दिया गया है जबकि नगर परिषद बनते ही पूरा पंचायत का काम नगर परिषद के प्रभार में आ जाता है मैंने यह जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध करा दी है ! 

*राजेंद्र कुशवाहा*

*सीएमओ नगर परिषद डोला, डूमरकछार, बनगवां*

जब सीएमओ के पास कर्मचारी सहित नगर परिषद की जानकारी नहीं है तो वह वहां कर क्या रहे हैं पूरी जानकारी वही उपलब्ध कराएंगे या फिर वह लिखित दें !

*मकबूल खान*

*जे डी नगरीय विकास संभागीय कार्यालय शहडोल*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget