प्रशासनिक देखरेख में छंगी की होगी शिक्षा दीक्षा, कन्या विद्यालय में मिला प्रवेश

 प्रशासनिक देखरेख में छंगी की होगी शिक्षा दीक्षा, कन्या विद्यालय में मिला प्रवेश


अनूपपुर

सिर से माता पिता का साया उठने के बाद बेहतर परवरिश और शिक्षा से वंचित छंगी अब प्रशासनिक देखरेख में पढ़ाई जारी रख सकेगी। जिले के अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पसला के बनबांधा टोला निवासी स्वर्गीय माधव महरा की बेटी कुमारी छंगी का कक्षा नवमी में जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश हो गया है और रहने के लिए छात्रावास में भी जगह उपलब्ध हो गई है। करीब 10 वर्ष पहले कुमारी छंगी के पिता का निधन हो चुका है परिवार में वह अकेली रह गई। गांव में अपने चचेरे भाई के साथ अभाव भरा जीवन व्यतीत कर रही है। यह जानकारी मिलते ही शशिधर अग्रवाल ने बच्चे के बारे में और अधिक जानकारी हासिल की तथा पूर्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को पत्र लिखकर शासकीय योजना के जरिए बालिका के शिक्षा और दीक्षा हेतु सहयोग की मांग रखी जिससे की बालिका का भविष्य उज्जवल हो सके। उक्त बालिका ने प्राथमिक माध्यमिक स्तर की शिक्षा चटुआ में हासिल की। सहायक आयुक्त जनजाति विभाग पीएन चतुर्वेदी के निर्देश के बाद बुधवार को जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया हुई विद्यालय के व्याख्याता कौशलेंद्र सिंह द्वारा कक्षा नवमी की समस्त विषयों की पुस्तकें और 10 सेट कॉपी सहित स्कूल बैग व अन्य शैक्षणिक सामग्री दी गई। इसी तरह बालिका का कन्या छात्रावास में भी प्रवेश करा दिया गया है विद्यालय खुलने पर बालिका छंगी छात्रावास में रह सकेगी और बगल के स्कूल में नियमित रूप से अध्यापन का कार्य कर सकेगी। खाने पीने की समस्या ना हो इसके लिए वर्तमान में खाद्य विभाग द्वारा अनाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget