एक मृत पिता पर अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी की हत्या का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है।
जबलपुर
*क्या है मामला?*
जबलपुर हनुमानताल थाना में बीती 17 मार्च को प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 6 साल की पुत्री के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, आपको बता दे की हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी के अनुसार बीती 17 मार्च को प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछ रहने वाले संतोष केशरवानी के मकान में किराए से रहने वाले रामकृष्ण सोंधिया और उसकी 6 साल की मासूम बेटी गुड़िया उर्फ सपना की फांसी लगने के कारण मौत हो गई थी। दोनों के शव कमरे में फंदे पर लटके मिले थे, जिस पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की थी। इस मामले में मृतक पिता को दोषी पाया गया जिस पर पुलिस ने मृत पिता पर 302 प्रकरण दर्ज किया है।
*इस वजह से पिता पर दर्ज़ हुआ मामला*
मृतका गुड़िया उर्फ सपना जिस फंदे से फांसी पर लटकी मिली, वह करीब 9 फिट की उंचाई पर था। गुड़िया और उसके पिता की मौत का समय भी एक जैसा पता चला है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि गुस्से में आकर पिता रामकृष्ण ने पहले अपनी बेटी गुड़िया को फांसी पर लटकाकर हत्या की, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसलिए मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पिता रामकृष्ण के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. टीआई गोल्हानी ने यह भी बताया है कि चूंकि आरोपी की भी मौत हो चुकी है, इसलिए प्रकरण में विधिवत कार्रवाई कर खात्मा पेश किया जाएगा।