मृतक भी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में करेंगे कार्य
*भाजपा की यह एक अनोखी पहल, मृतकों को भी बना देते है पदाधिकारी*
शहडोल
बहुत इंतजार के बाद जिला भाजपा की कार्यकारिणी घोषित हुई मृतक को बना दिया आनन फानन में जिला भाजपा ने 13 महीनों बाद अपनी कार्यसमिति बनाई जिसमे उसने आंख पर पट्टी बांधकर बनाई सत्ता में जब सरकार हो तो कैसे नियमो की धज्जिया उड़ाई जाती है ये कोई भाजपा सीखे, शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष कमलप्रताप ने जिला कार्यकारिणी में संवैधानिक पद पर बैठे लोगो को जगह दिया तो दिया मृतक को भी जिला कार्यसमिति का सदस्य बना दिया जबकि 18 अप्रैल को उस भाजपा नेता की शहडोल में मौत हो चुकी हैं।
मगर कमल प्रताप सिंह के द्वारा नई कार्यकारिणी में स्वर्गीय बिंदेश्वरी सिंह चतुर्वेदी को 34 वें नंबर पर नाम दर्ज कर जिला कार्य समिति का सदस्य बना दिया, वह वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी रहे हैं, पुरानी टीम में भी वे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे हैं इतना ही नहीं ग्राम पपौंध के निवासी स्वर्गीय बिंदेश्वरी सिंह चतुर्वेदी स्थानीय पंचायत के सरपंच भी रहे हैं, स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी के तीन बेटे हैं जिसमें अभिनव सिंह चतुर्वेदी वर्तमान में पपौन्ध भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष भी हैं, मूलत काश्तकार रहे विंदेश्वरी सिंह चतुर्वेदी का परिवार काश्तकारी के अलावा वर्षों से सक्रिय राजनीति में भी शामिल रहा है, इनकी तबीयत अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में अचानक खराब हुई थी, पहले उन्हें स्थानीय ब्यौहारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन तबीयत खराब हो जाने के बाद उन्हें यहां से 15 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया था।
जहां इलाज के दौरान 18 अप्रैल की दोपहर उनकी मौत हो गई और उसी दिन देर शाम शहडोल पर ही उनका अंतिम संस्कार किया गया था,19 अप्रैल की सुबह उनकी अस्थियां लेकर परिजन अपने ग्रह ग्राम लौट आए थे, पुत्र ने अभी बताया कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह मेडिकल कॉलेज आए थे और पिताजी का कुशल क्षेम भी पूछा था।