कोरोना कॉल में मानवता और सेवा की सच्ची मिशाल एवं कोरोना योद्धा हैं वैभव जैन

कोरोना कॉल में मानवता और सेवा की सच्ची मिशाल एवं कोरोना योद्धा हैं वैभव जैन


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वैभव जैन निवासी पिता निर्मल कुमार जैन माता उषा जैन यह हमारे कोतमा नगर के ऐसे वालेंटियर है जो हमेशा निस्वार्थ तैयार रहते हैं जो सच्चे भाव से 24 घंटे सेवाएं देते हैं इनका एक छोटा सा रेस्टोरेंट है लॉक डाउन की वजह से रेस्टोरेंट बंद होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति पर भी बहुत प्रभाव पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी यह निरंतर सेवा करते रहे कभी वैक्सीनेशन सेंटर में कभी कोविड केयर में चाहे वह को भी टेस्टिंग हो या शव‌ को घर तक पहुंचाना मास्क वितरण करना मरीजों को रेफर से लेकर उनके लिए हर मदद करने का प्रयास करना ऐसे कई कार्य है जो प्रतिदिन इनके द्वारा बिना डर से किए जाते हैं जबकि कोरोना के समय इतना खतरा मोल लेकर कोई आगे नही आ रहा हैं इस संकट की घड़ी में ये गरीबो के लिए काफी मददगार साबित हुए न तो अपनी परवाह किये  न अपने परिवार की हमेशा ही सेवा के लिए 24 घंटे तत्पर रहते है। इनके कार्य को देखकर लोग दंग रह जाते हैं यह किसी भी काम में पीछे नहीं दिखते 32 साल की उम्र में उन्होंने 45 बार रक्तदान दिया इन्होंने कई बार लावारिस लाशों का संस्कार करने में भी सहयोग किया बिना जान की परवाह किए इस महामारी में भी जब भी कोई पुकारता बिना किसी डर के सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार है रहना यही सच्ची सेवा ऐसे शख्स को देखकर अच्छे-अच्छे भी दातों की तरह उंगली दबा लेते हैं हम क्या पूरा जिला  इन पर बहुत गर्व करता हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget