पानी नही बीमारी बीमारी परोस रही पंचायत, नलों से आ रहा काला बदबूदार पानी

पानी नही बीमारी बीमारी परोस रही पंचायत, नलों से आ रहा काला बदबूदार पानी


*ग्रामीणों ने शोषल मीडिया में वीडियो किया वायरल, मोहल्ले वासियों ने इस संबंध में कई बार कर चुके शिकायत*

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

वर्तमान में पूरे विश्व मे चल रहे कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां एक और शासन प्रशासन ने इस कोरोना वायरस की घातक महामारी से निपटने के लिए हर एक और अपनी सारी ताकत ताकत झोंक दी है वही कुछ  नुमाइंदों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है देखा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला दिन रात जागकर निरंतर अपनी सेवा देने को मौजूद है कोरोना वायरस की घातक बीमारी से बचने के लिए शासन प्रशासन सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा सर्दी खांसी बुखार से बचने के हर संभव प्रयास करवाए जा रहे हैं साफ और स्वच्छ पानी पीने की नसीहत डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है ज़मीनी हकीकत से देखा जाए तो कोरोना काल के इस दौर में कोई भी परिवार बच नहीं पाया है हर घर मे संक्रमण ने दस्तक दे दीं है डॉक्टर द्वारा पानी को गर्म करके पीने की सलाह दी जा रही है जिससे सर्दी खांसी किसी भी आमजन को ना हो पाए फिर ऐसे समय में साफ और स्वच्छ पानी ना पीने वालों की स्थिति क्या होगी यह तो साफ आईने की तरह है।

*नल जल विभाग पानी बात रहा या बीमारी है*

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत किरगी के प्रेम नगर मोहल्ले में सामूहिक जल प्रदाय योजना किरगी के द्वारा पीने के लिए पानी की सप्लाई की जाती है किंतु आज महीनों से नल से काला और बदबूदार पानी आ रहा है जिसकी शिकायत प्रेम नगर वासियों ने कई बार नलजल विभाग के आला अधिकारियों को करते हुए सुधार किए जाने की बात कही है पर आज दिनांक तक अधिकारियों के ढील लाल रवैए से आज भी प्रेम नगर वासी काला और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है ऐसे पानी को पी कर कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी के इस दौर में जिसे बीमार नहीं पढ़ना है वह भी इस बीमारी की चपेट में आ सकता है आखिर इस तरह की घोर लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा नलजल विभाग पानी बाट रहा या बीमारी जैसी बातें प्रेम नगर वासियों द्वारा कहीं जा रही है ।

*करोड़ों की योजना बनी दिखावा*

सामूहिक जल प्रदाय योजना किरगी के द्वारा लगभग 52 गांव में पानी पहुँचाया जाना था वर्तमान में लगभग गावों में पानी तो पहुँच गया फिर भी हर गांव में पानी की समस्या वर्तमान समय में भी बनी हुई जमीनी हकीकत को देखने के लिए अन्य किसी गाँव जाने की जरूरत नहीं है जनपद मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी की स्थिति एक साफ आईने की तरह है जिसे हर कोई देख कर अंदाजा लगा सकता है की अन्य गांव की स्थिति क्या होगी नल जल विभाग द्वारा समुचित पानी देने की व्यवस्था ना करा कर मनमाने तरीके से पानी की सप्लाई की जाती है कहीं तो नल घंटो तक बिना टोटी के चलते रहते है तो कहीं महज 15 से 20 मिनट में ही नल की सप्लाई बंद कर दी जाती है मुख्यालय पुष्पराजगढ़ में थाना राजेन्द्रग्राम के तरफ के समूचे घरो में 1 घंटे पानी सप्लाई की जाती है तो दूसरी तरफ  बिटनरी अस्पताल वाले लाइन पर 15 से 20 मिनट पानी देकर सप्लाई बन्द कर दी जाती है यह स्थित आज की नही महज कई माह से चल रही है फिर भी नलजल सप्लाई करने वाले कुम्भकरणी निद्रा से आज तक जाग नही पाये जबकि नल जल विभाग योजना किरगी द्वारा पानी के बिल वसुलने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत में एक समूह को सौंप दी है जिसके द्वारा पानी का बिल हर घर मे हर माह बराबर भेजा जाता है जब पानी की सप्लाई ग्रामीणों को एक बराबर नहीं दी जाती तो पानी का बिल बराबर क्यों दिया जाता है उस बिल पर कटौती क्यों नही की जाती जैसी जन चर्चा ग्रामीणों द्वारा की जाती है मगर आज दिनांक तक नल जल विभाग के नुमाइंदों द्वारा लापरवाही की सारी हदें पार कर अब तक ध्यान नहीं दिया गया।


करोड़ो की योजना बह सकती है पानी मे



मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के साथ ग्रामीण आंचलों में परिवार के गुजारे भर को पानी नही देने के साथ जिस तरह प्रेमनगर वासियो को बीमारी वाला काला बदबुदार पानी सप्लाई किया जा रहा ऐसे स्थित में नलजल विभाग सिर्फ करोड़ो की लागत से संचालित योजना के पैसे को पानी मे बहाने का पूरा मन बना चुका है समय रहते सामूहिक जल प्रदाय किरगी अगर पानी सप्लाई की स्थित को सही नही करता तो वो दिन दूर नही जब करोड़ो की लागत की योजना चौपट हो जाएगी और लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए दर दर भटकेंगे सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने वाले नुमाइंदों पर कार्यवाही किये जाने की मांग प्रेमनगर वासियों के साथ ग्राम पंचायत किरगी के ग्रामीणों ने की है साथ ही पानी सप्लाई की समुचित व्यवस्था कराए जाने की पुष्पराजगढ़ प्रशासन से अपील की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget