नेशनल हाईवे पर बनी पुल का कोना धसका कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

नेशनल हाईवे पर बनी पुल का कोना धसका कभी भी हो सकती है बड़ी घटना


अनूपपुर/डोला

वर्ष 2015-16 में नेशनल हाईवे 43 का निर्माण शहडोल से मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित रामनगर बॉर्डर तक निर्माण एजेन्सी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा कराया गया जहाँ पर आर सीसी पुल निर्माण न करा कर ढोला लगाकर पुल निर्माण किया गया जिसमें न्यू डोला बस्ती क्षेत्र के बीचोबीच रोड़ निकलने से दोनों तरफ निवस कर रही बस्ती के घरों व बरसात का पानी पुल के रास्ते बस्ती से बाहर तक निकलता रहा।

*आरसीसी पुल की जगह ढोला लगाकर किया गया पुल निर्माण*

दिलीप बिल्डकॉन द्वारा पुल निर्माण में आरसीसी पुलिया निर्माण ना कर ढोला लगाकर पुल निर्माण किया गया था जहाँ पर पानी के बहाव में पुल में लगाया गया ढोला मलवे से जाम हो चुका है लगातार 5 वर्ष से बरसात में पानी निकाशी न होने पर कई लोगों के घरों में भी पानी का भराव तक हो चुका है वही वर्ष 2019 में न्यू डोला निवासी सोनू जो किराये के मकान में रहकर साइकिल पंचर दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का पालनपोषण कर रहा था जिसके घर में बरसात का पानी भरने से कभी नुकसान भी हुआ था जिसका हर्जाना आज दिनांक तक सोनू को नही मिल सका।

*ढोला में जाम मलवा व पानी भराव होने से पुल हो रही कमजोर*

राज मोहब्बत घर के समीप बनी पुल के अंदर मलवा जाम हो जाने के कारण पानी निकासी ना होने पर पानी पुल के समीप ही एकत्रित हो गया जिससे पुल धीरे धीरे कमजोर होकर किनारे से घसक कर बैठ गई है

वहीं नेशनल हाईवे 43 में लगभग 50 से 60 टन तक के लोड लेकर हैवी वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिसको लेकर पूर्व में भी स्थानीय संवाददाता द्वारा खबर प्रकाशित किया गया था व जिम्मेदार लोगों से बात भी की गई थी लेकिन उनके द्वारा दिया गया आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रह गया आज वही पुल जो कि कोने से घसक गई है साथ ही भारी वाहनों के आवागमन करने पर अगर कभी भी क्रॉसिंग के समय दोनों लोड़ वाहन उसी पुल के पास मिलते हैं तो निश्चित ही घटना घटित हो सकती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एनएच प्रबंधन की मानी जाएगी।

*पुल निर्माण होने के बाद से आज दिनांक तक नहीं की गई पुल की सफाई*

वही ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि पुल बस्ती क्षेत्र में होने पर बस्ती व आसपास के पहाड़ क्षेत्र का पानी इसी पुल से निकलता है जिसके लिए आरसीसी पुल ना बनाते हुए दिलीप बिल्डकॉन द्वारा ढोला डालकर काम किया गया जिससे कि निर्माण होने के बाद से लेकर आज दिनांक तक एक बार भी पुल की सफाई न होने के कारण से पानी का भराव पुल के समीप बना रहता है जिससे पुल अब कमजोर होकर धीरे-धीरे बैठने लगी है अगर अभी भी घ्यान नही दिया गया तो कभी न कभी निश्चित ही बड़ी घटना घटित हो सकती हैं इस संबंध में जब पीडी पीआईडी शरदचंद सिंह से जानकारी लेने के लिए बात की गई तो उनका कहना था कि आप आरटीआई लगाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

*इनका कहना है*

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कर्मचारियों से बात कर व जगह देखकर जल्दी ही सफाई कार्य कराया जाएगा।

*राजेंद्र कुशवाहा प्रभारी सीएमओ डोला*

कोयलांचल क्षेत्र होने की वजह से इस रोड पर कोयला लोड भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है अगर समय रहते पुल की मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं।

*राज मोहम्मद अधिवक्ता कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget