भुतही टोला में जुआं फड़ में पुलिस का छापा, नगदी समेत कई जुआड़ी पकड़े गए

भुतही टोला में जुआं फड़ में पुलिस का छापा, नगदी समेत कई जुआड़ी पकड़े गए


शहडोल/बुढ़ार

पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जुआ/सट्टा के विरूद्व अभियान के तहत थाना बुढ़ार पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी की कस्बा बुढ़ार भुतही टोला में विजय शंकर उर्फ बोग्गा शर्मा तथा उसका भाई संतोष उर्फ लंगड़ शर्मा तथा भतीजा अविनाश शर्मा पिता अरुण शर्मा कस्बा बुढ़ार एवं जिले के अन्य स्थानों से जुआंड़ी बुलाकर अपने घर के पास निखिल यादव के बाऊण्ड्री के भीतर बाड़े में जुआं का फड़ बैठाये हैं और नाल वसूली कर रहे हैं। इस सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चाैहान द्वारा थाना के सदल बल स्टाप के साथ मौके पर घेरा बंदी कर दबिश दी गई और जुआं फड़ रेड किया गया तो फड़ में आरोपी अनिवेश केशरवानी उम्र 23 वर्ष निवासी धनपुरी, विजय शंकर उर्फ बोग्गा शर्मा, शेरे अकरम पिता अफगन खान निवासी शहडोल, मो.हबीब पिता मो.सरदार निवासी शहडोल पकड़े गये। अधिकांश जुआंड़ी बाऊण्ड्री दीवाल लांघ कर भाग निकले जिनमें अविनाश शर्मा, संताेष शर्मा,निखिल यादव निवासी भुतही टोला बुढ़ार एवं रोहित यादव पिता प्यारेलाल, अक्कू खान निवासी धनपुरी एवं अन्य तीन चार बाहरी व्यक्ति थे। जुआं फड़ से नगदी रकम 20920 रुपये, ताश के पत्ते, 06 नग दो पहिया स्कूटी माेटर सायकल वाहन तथा तीन नग मोर्बाइल कीमती करीब 3,35,920 रुपये की मूल्य की संपत्ति जुआं फड़ से बरामद कर जप्त की गई तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गैबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है थाना बुढ़ार पुलिस व उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले में अपराध विरोधी मुहिम के तहत अति.पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन पर एस.डी.ओ.पी.धनपुरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी.महेन्द्र सिंह चाैहान व्दारा की गई है।  कार्यवाही में उपनिरी.उपेन्द्र त्रिपाठी, आशीष झारिया, सउनि वेदप्रकाश तिवारी, हरिकिशोर, भारत सिंह, प्र.आर.रामेश्वर पाण्डेय, आर.परिमल सिंह, रामनरेश यादव, सनत कुशवाहा, रंजीत सिंह इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget