जन अभियान और वालेंटियर्स ने नि: स्वार्थ मानवता सेवा की मिसाल प्रस्तुत की
अनूपपुर
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक थी। इसके बावजूद हमारे कोरोना वालेंटियर्स ने बड़ी बहादुरी से अपनी जान की परवाह किये बिना समाज में पीडित मानवता की सेवा की है। परहित सरिस धर्म नहीं भाई की भावना को आत्मसात किये प्रदेश के डेढ लाख से भी अधिक वालेंटियर्स ने मास्क वितरण, दीवार लेखन, दवाईयों के किट्स , राशन, भोजन वितरण के साथ वैक्सीनेशन में बड़ी मदद की है। मप्र हमेशा जन अभियान परिषद से जुड़े इन स्वयंसेवकों के प्रति आभारी रहेगा और हम इन्हे पन्द्रह अगस्त, छब्बीस जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के कोरोना वालेंटियर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त किये।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 3 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वॉलिंटियर से रूबरू हुए।
आज 3:00 बजे दोपहर प्रदेश भर के जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वॉलिंटियर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हुए और उनके क्षेत्रों की कोरोना की स्थिति की जानकारी लेते हुए उनकी टीम के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की ।उसी तारतम्य अनूपपुर में कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में जिले के जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडे, कोरोना वॉलिंटियर मनोज द्विवेदी, अजय मिश्रा, मयंक सिंह सेंगर, मनीष चौहान, मुकेश गौतम, नाजिर खान, मोहन सिंह सहित अन्य जिलों के वालेंटियर जुडे हुए थे।