पुत्र ने पिता को मारी गोली, जबड़े में फंसी गोली, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र के अंतर्गत भालूमाडा हालो ब्लॉक के रहने वाले कालरी कर्मचारी कमल प्रसाद के पुत्र अंशुल ने पारिवारिक विवाद को लेकर 21 जून 2021 को अपने पिता को गोली मारकर घायल कर दिया घायल पिता कमल प्रसाद को कोतमा कालरी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरांत बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल उपचार के लिए रेफर किया गया है वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना भालूमाडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुत्र फरार हो गया है बताया जाता है कमल प्रसाद पाटसकर गोविंदा कालरी मैं सुबह ड्यूटी के लिए निकले हुए थे तभी रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर उनके पुत्र अंशुल ने उनके ऊपर गोली चला दी और वह बुरी तरह घायल हो गए राहत की बात यह थी कि उनकी जान बच गई और गोली उनके जबड़े पर लगते हुए उन्हें घायल कर दी जिनको उपचार के लिए अपोलो रेफर किया गया है।