व्यापारियों के टीकाकरण सर्वे के निर्देश, रिया, रश्मी को मिला कोरोना वालेन्टियर का सम्पूर्ण किट
मैं कोरोना वालेन्टियर करेंगे सर्वे कार्य मे सहयोग*
*कोरोना से बचाव को लेकर सराहनीय कदम*
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
कोरोना संक्रमण के दौर पर जहाँ एक ओर 1 जून से अनलॉक की शुरुआत की गई वही रेड, येलो, ग्रीन जोन बनाकर अलग अलग एरिया जोन के हिसाब से दुकानों को खोलने के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए हैं आदेश का पालन कराने के लिए राजस्व अधिकारियों को अपने एरिया की कंडीशन के हिसाब से अनलॉक करने की बात कही गई जहां पर ग्रीन जोन है वहाँ पर दुकाने क्रम बद्ध तरीके से खोली जा सकती है पर जिन दुकान दारो ने कोविड 19 का टीका नही लगवाया ऐसे दुकानदारो को दुकान खोलने की इजाजत न दी जाए वही कलेक्टर महोदय के आदेश को पालन कराते हुए पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी ने आज दिनांक 2 जून को 2021 को बालक मिडिल स्कूल राजेन्द्रग्राम में आये निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत किरगी सचिव फूलचंद मरावी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप राजेन्द्रग्राम (किरगी) पंचायत का सम्पूर्ण सर्वे कराइये की कौन से सभी दुकानदार को टीका लगावाने के बारे में जानकारी दीजिये अनलॉक की प्रकिया शुरू होने पर वो ही दुकानदार दुकान खोल सकेंगे जिसके पास कोविड 19 टीके का प्रमाण पत्र होगा ।
*रिया जायसवाल, रश्मी गुप्ता को मिला मैं कोरोना वालेन्टियर का सम्पूर्ण किट*
पुष्पराजगढ़/ जहाँ एक और पूरा देश कोरोना की महामारी से लड़ रहा है ऐसे में शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना योध्या के रुप मे शासन प्रशासन का सहयोग गाँव मे जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना चाहते है ऐसे नागरिकों से मै कोरोना वालेन्टियर बन कर सहयोग भाव से कार्य करने की अपील की जिसके बाद कोरोना संक्रमण की शुरूआत होते ही हर गाँव से काफी लोग मैं कोरोना वालेन्टियर में पंजीकृत हो कर कोरोना योध्या बन शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे रहे है प्रशासन द्वारा हर एक वालेन्टियर को ड्रेश किट उपलब्ध कराई गई है जिसमें आईडी कार्ड, टी शर्ट, टोपी, मास्क दे कर मैं कोरोना वालेन्टियर का हौसला बढ़ाया गया है पूर्व में वालेन्टियरो को ड्रेश किट वितरण किया गया था जिसके बाद जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है या जो वितरण के समय उपस्थित नही हो सके उन वालेन्टियर को बाद में किट उपलब्ध करा दी गई है इसी क्रम में आज दिनांक 2 जून दिन बुधवार को पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी व जनअभियान परिषद के समन्यवक उमेश पांडेय की उपस्थिति में रिया जायसवाल व रश्मी गुप्ता को ड्रेश किट वितरित कर वालेन्टियर का हौसला बढ़ाया।