विद्युत सहायक अभियंता का प्रमोशन डीई के पद पर हुआ योग परिवार ने दी बिदाई
अनूपपुर/कोतमा
विद्युत मंडल में पदस्थ सहायक अभियंता सुशील कुमार यादव का प्रमोशन डीई के पद पर विगत दिनों शासन के निर्देशन पर हो गया है और उनका स्थानांतरण रीवा संभाग के त्यौथर जिले में किया गया है । 14 जून को योग परिवार के द्वारा होटल श्याम पैलेस में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया । योग परिवार के द्वारा सुशील यादव का सम्मान करते हुए उन्हें तिलक लगाकर साल श्रीफल भेंट करते हुए उपहार प्रदान किया गया । योग परिवार के सदस्यों ने कहा कि ऐसा अधिकारी कोतमा में पहली बार आया था जो अधिकारी कम परिवार के सदस्य ज्यादा लगते थे उन्होंने नगर सहित क्षेत्र के लोगों को योग साधना में रुचि रखने के लिए प्रेरित किया उनके द्वारा प्रतिदिन 1 घंटे का समय निकालकर योग साधना के गुण उनके द्वारा लाकडाउन के दौरान ऑनलाइन मोबाइल जूम ऐप के माध्यम से योग सिखाया जाता था हम लोगों ने उनसे या प्रणाली की यदि निरोगी रहना है तो प्रतिदिन योग करना जरूरी है । सुशील यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग परिवार के द्वारा मुझे जो स्नेह एवं प्रेम दिया गया है उसका मैं जीवन भर आभारी रहूंगा उन्होंने कहा कि योग परिवार के साथ बिताया गया एक-एक दिन मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा उन्होंने कहा कि मैं नगर से जा रहा हूं लेकिन मैं प्रतिदिन सभी को ऑनलाइन के माध्यम से योग के गुण सिखाता रहूंगा।