रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने किया जप्त
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र गोडारु नदी से अवैध रेत उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में ग्राम सकोला के पास रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने किया जप्त विवेचना जारी कोतमा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकोला से धू़ंमा मार्ग पर सकोला के पास कोतमा वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रवेश सिंह भदौरिया ने टीम के साथ सूचना मिलने पर 1 जून की बीती रात्रि छापामार कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जप्त किया है कोतमा वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश सिंह भदौरिया ने बताया कि यह ट्रैक्टर बदरा निवासी दो व्यक्तियों के बताए जा रहे हैं पूरे मामले की विवेचना और ट्रैक्टर मालिक का नाम आरटीओ के माध्यम से पता किया जा रहा है और आगे की कार्यवाही जारी है आपको बता दें कि लगातार कोतमा वन विभाग के द्वारा खनिज माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हफ्ते भर के दौरान दर्जनभर ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब तक यह संदेश दिया है कि अब क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा लोगों ने अपेक्षा की है कि इस तरह के कारोबार अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार जारी रहे बाद में सेटिंग ना हो जाए।