अस्पताल की गंभीर लापरवाही से एक महिला कर रही जिंदगी और मौत से संघर्ष

अस्पताल की गंभीर लापरवाही से एक महिला कर रही जिंदगी और मौत से संघर्ष


*मॉडल कहे जाने वाले संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में उपचार कराने आई थी महिला लापरवाह अस्पताल प्रबंधन ने और कर दिया बीमार, जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही महिला*

शहडोल। हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां उपचार के लिए भर्ती एक 55 वर्षीय महिला को बी पॉजीटिव खून चढ़ाने की जगह ओ पॉजिटिव खून चढ़ा दिया, जिससे महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है।

 बताया जा रहा है कि शहडोल की रहने वाली 55 वर्षीय चंद्रवती मिश्रा को बुखार व खून की कमी होने पर उपचार के लिए कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहा उनका उपचार जारी था, इसी दौरान खून की कमी के चलते उन्हें डक्टरों ने खून चढ़ाने के सलाह दी, जिसके बाद अस्पताल में सभी तरह के परीक्षण के दौरान महिला का बी पॉजीटिव खून चढ़ाना था, लेकिन लापरवाह अस्पताल प्रबंधन के नुमाइंदों ने बी पॉजिटिव खून चढ़ाने की बजाय महिला को ओ-पॉजिटिव खून चढ़ा दिया, जिसके कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी, महिला के शरीर मे अजीब तरह की कंपन शुरू हो गया, जिसे आनन फानन में आइसयू में भर्ती कराया गया है। जहां महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है ।

इस मामले में मरीज चंद्रवती के पति अस्पताल प्रबंधन पर पूरी तरह लापरवाही बरतने और उनकी पत्नी को बी पॉजीटिव ब्लड चढ़ाने की बजाय ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने का आरोप लगा रहे है । वही इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने गलती ना मानते हुए खुद को इस मामले से अनजान बताते हुए कहा की, मामला संज्ञान में आया है। मामले की जाच करा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget