पत्रकारों की मौत के बाद शवो पर अपने कॉलर खड़ा करती मेकल क्लब
लगन पैलेस में बिना परमिशन के कर रहे कार्यक्रम नियमो की उड़ाई धज्जियां
अनुपपुर
मेकल क्लब लगातार सामाजिक कार्य का दिखावा करके लगातार कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही करने से परहेज कर रहे है लेकिन क्यूँ इसका जबाब किसी के पास नही हैं।जिला मुख्यालय अनुपपुर में मनोरंजन के लिए खेल के मैदान से शुरू हुई मेकल क्लब अब धीरे- धीरे राजनीति में पर जमाती हुई उड़ चली है, और दूसरों की खुशियों और गम में यह क्लब अब अपनी कालर ऊची कर रहे है, अब पत्रकारों के मौत के बाद शवो पर राजनीति करके क्लब के नाम ऊंचा कर रहे है ये क्लब हमेशा लगातार सुर्खियों में रहने वाला क्लब हैं क्लब को राजनीति का अड्डा बनाकर नगर के धनाड्य लोग सामाजिक कार्य बताकर कार्य करना बताते हैं जब हर सामाजिक कार्य पर लोग सवाल उठा रहे है। 15 दिनों पूर्व जिला मुख्यालय के एक वरिष्ठ पत्रकार के निधन के बाद, मेकल क्लब उसकी कोई मदद करने से तो कोसो दूर रहा अभी तक उनके द्वार तक झांकने नही गए, यही हाल वरिष्ठ पत्रकार राम चंद नायडू के साथ यह क्लब जो कि पिछले 20 दिनों से अस्वस्थ थे, विभिन्न हॉस्पिटलों में उपचार करा रहे थे और इसकी जानकारी भी इस क्लब को थी पर उनके इस दुनिया में रहते हुए उनका हाल चाल नही पूछा गया , उनके मौत के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अनुपपुर मुक्तिधाम ले जाया गया पर कोई भी सदस्य वहा नही पहुचा, और तो और दो दिन बीत जाने के बाद भी उनके दुःखी परिवार का ढाढस बांधने तक उनके द्वारा नही पहुचा और अब घड़ियाल आंसू बहाने के लिए श्रद्धांजलि देने नाम शवो पर राजनीति करके अपने बैनर तले फिर एक बार फिर मेकल क्लब ने कॉलर ऊची करके मेकल क्लब के नाम ऊंचा जरूर करना चाह रही हैं मगर क्यूं इसका जबाब किसी के पास नही होगा।
*नियमो की उड़ा रहे धज्जियां*
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के आदेश क्रमांक 2436 / कोविड दिनांक 31मई 2021 के आदेश के तहत रूल्स ऑफ सिक्स के तहत जिला प्रशासन ने अनुमत्य सेवाओ के अतिरिक्त 06 व्यक्तिओ से अधिक एकत्रित होने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है सामाजिक कार्यक्रम में 20 लोगो को परमिशन देने का प्रावधान हैं जिसको तोड़ते हुए लगभग 25 से 30 लोगो को इकट्ठा करके मेकल क्लब ने घड़ियाल आंसू बहाने के लिए श्रद्धांजलि के नाम पर सर लगन पैलेस में दर्जनों लोगों को एकत्रित किया गया ,न तो वहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया,
सर लगन पैलेस में शोक सभा की कोई परमिशन नही दी गयी हैं अगर वो कोई ऐसा कार्यक्रम हो रहा हैं तो मैं अभी पुलिस को भेजकर मामले को दिखवाता हूँ।
*कमलेश पूरी एसडीएम अनूपपुर*