कोरोना खत्म खाद बीज के लिए सहकारी समिति में मेले जैसी भीड़, प्रशासन लापता
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
अनूपपुर जिले के मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत आने वाली आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम में आज दिनांक 15 जून 2021 को सुबह 7:00 बजे से ही किसानों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ देखकर ऐसा लगा कि अपने जिले से कोरोना पूरी तरह समाप्त हो गया हैं जब कि कोरोना के चलते प्रशासन ने इतनी ज्यादा ढील नही दी हैं मगर सहकारी समिति में मेला जैसा माहौल देखने को मिल रहा हैं ऐसे माहौल को देखते हुए नही लगता कि कोरोना जिले से समाप्त होगा कोरोना के आंकड़े जरूर कम हुए है बाजार पूरी तरह नही खोला गया हैं। लेकिन इस तरह की सोशल डिस्टेंस की धज्जियां खुलेआम देखने को मिल जाती हैं जबकि की राजेन्द्रग्राम में सभी अधिकारियों के कार्यालय होने के बाबजूद इतनी बड़ी लापरवाही प्रशासन के मुंह पर तमाचा मारना जैसा प्रतीत हो रहा हैं इस भीड़ में अगर 2 से 4 संक्रमित निकल गए तो सारी नियम कायदे धरे के धरे रह जाएंगे। सुबह 10:30 तक सहकारी समिति मर्यादित राजेंद्रग्राम के कार्यालय का मुख्य गेट नही खुलने से किसान परेशान होते रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि किसान खाद के लिए काफी मात्र में एकत्रित हुए थे और संस्था के संबंधित जनों से जानकारी लेने पर बताया गया कि खाद पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है सिर्फ किसान धैर्य बना कर क्रम बद्ध तरीके से आये सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो जाएगा एक साथ भीड़ में जल्दबाजी करने से व्यवस्था में व्यवधान भी उत्पन्न होता है ऐसे में धैर्य बना कर खाद प्राप्त करे। नही तो बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ऐसे मामले को प्रशासन संज्ञान लेकर कार्यवाही करें या इस लापरवाही में सुधार लाये।