अवैध कारोबार करने वाला आधा दर्जन दर्ज मामले का अपराधी भेजा गया जेल
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जेल भेजा गया कुख्यात अवैध कारोबारी , कुछ माह पहले सलाखो से आया था बाहर, आधा दर्जन से अधिक मामले है दर्ज
शहडोल
जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ बड़ी बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है। संवेदनशील पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर जिले में गांजे की बड़ी खेप भी पुलिस ने पकड़ी है एवं गांजा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऑपरेशन शंखनाद के तहत भी पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। संवेदनशील पुलिस कप्तान के निर्देश पर गुरुवार को अमलाई पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है जिसमें आदतन अपराधी पर पुलिस ने एनएसए के तहत कार्यवाही की है। अवैध कोयले एवं रेत के कारोबार में आरोपी पर कई मामले थे विजय यादव पिता वंश धारी यादव अमलाई थाना क्षेत्र के गांव बटूरा का रहने वाला है। विजय यादव पर अवैध कोयला अवैध रेत को लेकर कई अपराध दर्ज हैं विजय यादव जमानत पर छूटने के बाद फिर वही काले कारोबार में लग जाता था जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर विजय यादव पर अमलाई पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई विकास सिंह एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।