वैक्सीनेशन महाभियान में प्रशासन की बड़ी चूक सेंटरों में भारी भीड़

वैक्सीनेशन महाभियान में प्रशासन की बड़ी चूक सेंटरों में भारी भीड़

*बिना मास्क के सोशल डिस्टेंस की यदि धज्जियाँ, जिम्मेदार नदारद*


अनूपपुर

21 जून योग दिवस दिन सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन महाभियान शुरू किया गया रहा मगर शुरू होते ही अनेक खामियां नजर आने लगीं प्रशासन मीटिंग करके कागजो में तैयारी कर लेती हैं मगर मैदान में जाकर देखने से यह पता चलता है कि तैयारी अच्छी नही रही जिला मुख्यालय उत्कृष्ट विद्यालय में वैक्सिनेशन के लिए जो इंतजाम किए गए हैं वहाँ पर भीड़ देखकर लगता है सोशल डिस्टेंस है ही नही लोग तो नियमो को नही मानते मगर पालन करवाने वाले लोग भी वहाँ से नदारद हैं बहुत सारे लोगो के चेहरे पर मास्क ही नही है कोरोना संक्रमण तो जिले  समाप्ति की ओर है बाजार खुल गया हैं  मगर अभी हाल में नए वेरिएंट डेल्टा प्लस की एंट्री म.प्र.में  हो चुकी हैं इस कारण से लापरवाही करना खतरों से खेलने जैसा है प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। केवहाँ की व्यवस्था देखकर लगता हैं कि जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही हैं। वैक्सीनेशन सेंटर में काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं सेंटर का एक ही मुख्य द्वार होने के कारण बढी भीड़ वैक्सीनेशन में लग रही देरी लोग सुबह से  खड़े है लाइन में नहीं लग रहा नंबर लोगो मे बढ़ रहा आक्रोश जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को ध्यान दिया जाना आवश्यक है। नही तो इसका खामियाजा पूरे जिले को भुगतना पड़ सकता हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget