गरज तूफान के साथ नौतपा में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
जिला मुख्यालय में 1 जून को रात 11 बजे तेज हवा के साथ पानी गिरा जिससे लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली वही पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आनेवाले ग्राम किरगी, बसनिहा, शिवरीचंदास, कोहका सहित 15 से 20 ग्रामो में आज दिनांक 1 जून 2021 को दोपहर 3 बजे से लगभग 4 बजे तक तेज गर्जना तूफान के साथ बारिश हुई, बारिश से जहाँ नौतपा की भीषण गर्मी से लोगो ने राहत की साँस ली तो कई जगहों पर अचानक हुई बारिश से पानी भर गया, ऐसी ही एक तस्वीर राजेन्द्रग्राम मुख्य हाट बाजार परिषर जाने वाली मार्ग में देखने को मिली, पानी निकासी की सही व्यवस्था नही होने से सड़क पर पानी भर चुका है नालियों में कचड़े के जमाव से सड़क का पानी बारिश बन्द होने के घण्टो बाद तक नही निकल पा रहा है। ग्राम वासियो ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था दुरुस्थ कराई जाए जिससे आने वाले बारिश के दिनों में सड़कों पर रुकने वाला पानी नालियों में जा सके और हाट बाजार जाने का मुख्यमार्ग सुचारू रूप से चालू रह सके।