विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कल होगी जनसुनवाई एवं कैम्प का आयोजन
अनूपपुर/कोतमा
विद्युत वितरण केंद्र कोतमा अंतर्गत ग्राम दैखल में शनिवार को विद्युत जनसुनवाई के साथ कैंप का आयोजन किया जाएगा । उक्ताशय की जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार धुर्वे ने बताया कि ग्राम दैखल में विद्युत जनसुनवाई एवं कैंप का आयोजन शनिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता बिल संबंधी समस्या मीटर सुधार एवं अन्य विद्युत से जुड़ी समस्याओं को शिविर में रख सकते हैं जिसका त्वरित निराकरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करना है वह भी स्थल पर जमा कर सकते हैं उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी भी शिविर में उपस्थित हो सकते हैं । उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि शिविर में पहुंचकर विद्युत संबंधी समस्या का निराकरण करवाएं उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर आने की अपील की है ।