ट्रैक्टर चालक की हत्या मौके पर पहुँची पुलिस, कारण अज्ञात
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत नगरपालिका बिजुरी के वार्ड नंबर 12 के घोड़हा मोहल्ला मे बीती रात नृशंस हत्या टैक्टर चालक की हत्या किराए के क्वार्टर मे रहता था 30 वर्षीय मृतक बलराम सिंह गोड़ मृतक ट्रैक्टर चलाकर करता था जिवोकोपार्जन हत्या से सनसनी घटनास्थल पर पहुँची पुलिस हत्या का कारण अब तक अज्ञात बिती रात हत्या की वारदात हत्यारा फरार बिजुरी पुलिस कर रही है तलाश।