प्रेम प्रसंग संबंध से हुई थी युवक हत्या, मामले का पुलिस ने किया खुलासा

प्रेम प्रसंग संबंध से हुई थी युवक हत्या, मामले का पुलिस ने किया खुलासा


 अनूपपुर/कोतमा

कोतमा थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के तालाब के पास अर्धनग्न अवस्था में मिली युवक की लाश के पीछे हत्या के मुख्य कारण को कोतमा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की तो घटना का पर्दाफाश हो गया और सच निकल कर सामने आ गया घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर शंका हो रही थी कि घटना के पीछे कहीं न कहीं प्रेम प्रसंग ही मुख्य कारण है। ग्राम पिपरिया / जोगी टोला में डग्गी तालाब के किनारे बगार मे बीते 2 दिन पूर्व 6 जून की दरम्यानी रात हुई हत्या व 7 जून की सुबह 23 वर्षीय युवक की मिली लाश की अंधी हत्या का खुलासा आखिर पुलिस ने कर ही लिया। युवक की संदिग्धावस्था में लाश मिली। युवक के कनपटी, सिर माथे के पास किसी धारदार औजार से चोंट के निशान थे जिस कारण हत्या की पुष्टि की जा रही है।  चूंकि लाश सन्दिग्ध परिस्थिति में नग्नावस्था में बरामद हुई थी व घटना जघन्य हत्या की ओर इशारा कर रही थी?  मौका हालात में जिन परिस्थितियों में नग्नावस्था में युवक की लाश मिली व युवक के प्राइवेट पार्ट में चींटी लगे होना। घटना किन परिस्थितियों में हुई होगी सन्दिग्ध हालत में मिली युवक की लाश बहुत कुछ बयान कर रही थी। कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग और संबंध ही हो सकता हैं जिस पर जांच उपरांत कोतमा पुलिस को जो सबूत हाथ लगे उस बात से यह प्रमाणित हो गया कि प्रेम प्रसंग और संबंध ही हत्या का मुख्य कारण था। 

*पुलिस जांच में हुआ खुलासा*

मृतक अभय कुमार राव उर्फ मोंटी  घटना दिनांक को आरोपी  महेश सिंह गोंड पिता मनी सिंह गोंड उम्र 33 वर्ष निवासी पिपरिया के घर के पास से गुजरकर घटना स्थल के पास तक अपनी मोटरसाइकिल से गया। आरोपी महेश सिंह गोंड को विगत कुछ महीनों से अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शंका होने लगी थी। घटना दिनांक को रात 9 बजे उसकी पत्नी पीछे तालाब तरफ जा रही थी। तो आरोपी पति उसका पीछा करते हुये तालाब के पास गया और मृतक व अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। व लोहे के सिलबट्टे से सिर में वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त मसरुका जप्त कर लिए गए है। इस तरह पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget