वैक्सीन महाअभियान सफलता में वोलेंटियर ने निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

वैक्सीन महाअभियान सफलता में वोलेंटियर ने निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका 


अनूपपुर/राजनगर 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा वैक्सीन महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रशासनिक राजनीतिक स्वयंसेवी संस्थाओं व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के वोलेंटियर  सभी अपने अपने स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं । जागरूकता एवं प्रचार प्रसार का ही परिणाम है । कि अनूपपुर जिले में टीकाकरण मे दिया गया टारगेट प्रतिदिन पूरा भी किया जा रहा है ।वही  आज दिनांक 26/6/2021 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर के वैक्सीन सेंटर में 150 डोज भेजी गई । जो लगभग 1:15 बजे तक पूरी हो चुकी थी। प्रतिदिन नगर परिषद बनगवां (राजनगर )के कर्मचारियों द्वारा सुबह 8:30 बजे से वैक्सिंन लगवाने आने वाले व्यक्तियों को टोकन के माध्यम से उनका नंबर लगाया जाता है ।दिव्या व दो अन्य लड़कियों ने 114 नंबर का टोकन लिया इसके बाद उन्हें खाना खाकर आने के लिए बोल दिया गया ।लेकिन यह तीनों लड़कियां सोनम शर्मा दीक्षा मिश्रा दिव्या मिश्रा वैक्सीन सेंटर लगभग  1:25 बजे पहुंची लेकिन वैक्सीन उसके पहले ही खत्म हो चुकी थी। जिसके बाद उन्हें बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है उसके बाद यह तीनों लड़कियां वहां मौजूद सी एचओ मैडम , नगर परिषद के कर्मचारियों एवं जन अभियान परिषद कि वोलेंटियर से विनती करने लगी कि हमें वैक्सीन कैसे भी लगवा दीजिए । नहीं तो हम सोमवार को परीक्षा नहीं दे पाएंगे । इन तीनों लड़कियों की परेशानी को देखते हुए वहां मौजूद मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की वोलेंटियर सुमिता शर्मा मदद के लिए आगे आई। वोलेंटियर सुमिता शर्मा के द्वारा इन तीनों लड़कियों को छत्तीसगढ़ राज्य के खोगांपानी के वैक्सीन सेंटर पर  लेकर गई और वहां अपना परिचय देते हुए कि मैं भी एक समाज सेविका हूं वहां मौजूद  स्वास्थ्य कर्मचारियों से मदद की अपील की। कि अगर इन लड़कियों को वैक्सीन नहीं लगी  तो इनकी साल भर की पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी और यह लोग एग्जाम नहीं दे पाएंगे ।  वहां मौजूद स्टाफ ने सुमिता शर्मा जी के द्वारा बताए हुए इन तीनों लड़कियों की परेशानियों को समझा और इन्हें वैक्सीन लगवाई । सोनम शर्मा दीक्षा मिश्रा एवं दिव्या मिश्रा ने वैक्सीन लगने के बाद वोलेंटियर सुमिता शर्मा को धन्यवाद दिया । अगर आप  किसी की  मदद करना चाहते हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता बस प्रयास सच्चे दिल से होना चाहिए।इससे यह  पता चलता है कि अनूपपुर जिले के वोलेटिंयर अपने जिले के साथ ही प्रदेश में भी अच्छा कार्य कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget