शासकीय वृद्धा कल्याण आश्रम में रह रहे वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
अनूपपुर
शासकीय वृद्धा कल्याण आश्रम सीतापुर में वर्ष 2014 से रह रहे 84 वर्षीय नानदाऊ यादव की तबीयत खराब होने पर उपचार हेतु 28 मई को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया,उपचार दौरान 31 मई को मृत्यु होने पर डि्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक वृद्ध के शव का पंचनामा, शव परीक्षण कराया गया जिसके बाद वृद्धा आश्रम के वार्डन जितेंद्र राठौर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल, राजीव उपाध्याय,भारत प्रसाद बैगा मुकेश राने एवं ग्राम पंचायत बरबसपुर के प्रतिनिधि द्वारा सीतापुर में सोन नदी के किनारे स्थित भूमि पर सुरक्षित रूप से मृतक के शव को दफनाया गया।