कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबो को दीपावली तक फ्री में राशन- नीरज गुप्ता
अनूपपुर
देश के प्रधानमंत्री ने बीते सोमवार को जो दो बड़ी घोषणाएं की हैं उससे कोरोना काल में गरीबों को रोटी मिल जाएगी और यह घोषणा जीवन जीने के लिए हौसला देने वाली हैं,जो दो बड़ी घोषणाएं यशस्वी प्रधानमंत्री ने की है,उसमें 18 साल से ऊपर सभी लोगों को 21 जून से मुफ्त में कोरोना का टीका एवं दूसरा देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक फ्री में राशन दिया जाना।इन दोनों घोषणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने ह्रदय से स्वागत किया है।
*80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन देना सराहनीय निर्णय-मिश्रा*
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा ने कहा कि हर किसी व्यक्ति को जीवन जीने के लिए राशन जरूरी है कोरोना काल में काम धंधे नहीं रहे तो गरीबों को रोजी-रोटी का संकट है,ऐसे में देश के 80 करोड़ गरीब व्यक्तियों को मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की जा रही है तो यह अच्छा निर्णय है, हमारे देश में जो अनाज पैदा हो रहा है वह निर्यात ना होकर गरीबों को दिया जाए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है जो दूसरी घोषणा टीकाकरण को लेकर है,टीकाकरण जरूरी भी टीकाकरण से कोरोना से लोग सुरक्षित हो जाएंगे।
*टीका और अनाज दोनों जरूरी-गोयनका* भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता मनीष गोयनका कोतमा ने कहा कि दोनों घोषणाएं स्वागत योग्य है और यह निर्णय एक बड़ा निर्णय है इस समय गरीबों को राशन की बहुत जरूरत है,आपदा में केंद्र सरकार ने गरीबों को जो मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की है वह सराहनीय है,टीका और राशन दोनों जरूरी है जो केंद्र सरकार दे रही है।
*खाने कमाने का संकट होगा दूर- पाण्डेय*
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला मंत्री डॉ राज पाण्डेय ने कहा है कि राशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो घोषणा की है वह अच्छी है कोरोना काल में गरीबों के पास कमाने का कोई साधन नहीं है घर में सब को पालना मुश्किल है यदि गरीबों को दीपावली तक मुफ्त राशन दिया जा रहा है,तो गरीब परिवार का खाने का संकट दूर हो जाएगा और गरीबों को बहुत राहत मिल सकेगी,यह बहुत ही ऐतिहासिक कदम होगा।