7 टीआई पुलिस लाइन में और एसआई के हाथों में पांच थानों की कमान

7 टीआई पुलिस लाइन में और एसआई के हाथों में पांच थानों की कमान


माह भर से 7 निरीक्षक लाइन में है मौजूद, प्रभार मिलने का कर रहे इन्तेजार

शहडोल

जिले के पांच थानो की कमान वर्तमान समय उपनिरीक्षकों के हवाले है ।इन थानों में अमलाई, खैरहा, सिंहपुर, देवलोंद व पपौन्ध शामिल शामिल हैं। पूर्व में जिले में निरीक्षकों की भारी कमी थी जिस कारण अधिकांश थानों की कमान उपनिरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सौंप दी गयी थी ।लेकिन वर्तमान समय पुलिस लाइन में  एक दो नही  बल्कि सात साथ निरीक्षक माह भर से  मौजूद है । जो यहां वहां से स्थानांतरण होकर शहडोल जिले आए है। इन निरीक्षकों में भानु प्रताप ,समीर वारसी,ओमेश्वर ठाकरे, नर्मद सिंह धुर्वे, के एल बंजारे, डीपी पांडेय तथा कालूराम सिलारे शामिल है । यह निरीक्षक काफी दिनों से पुलिस लाइन में रहकर जहां तहां अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है जबकि पांच थाने निरीक्षक विहीन है और उपनिरीक्षक इनकी कमान संभाले हुए है। यदि जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा इन थानों में निरीक्षकों की पदस्थापना कर दी जाए तो यहां की व्यवस्था और सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी । आने वाले दिनों में शायद इस संबंध में आदेश जारी हो । विदित हो कि शहडोल जिले में कुल 14 थाना अमलाई, धनपुरी ,बुढ़ार, जैतपुर, खैरहा, सिंहपुर, कोतवाली शहडोल, गोहपारू ,जयसिंहनगर, सीधी, ब्यौहारी, देवलोंद तथा पपौन्ध शामिल है। वही  2 पुलिस चौकी दरसिला व केशवाही  है । इन 14 थानों में से 5 थाने निरीक्षक विहीन है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget