पैर फिसलने से 70 वर्षीय वृद्ध की कुंआ में गिरने से मौत
अनूपपुर
20 जून को कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सकरा के वार्ड नंबर 4 डोगरीटोला निवासी 70 वर्षीय विकलांग वृद्ध राजू सिंह पिता स्वर्गीय नर्मदा सिंह और जो आज दोपहर 2:30 बजे के लगभग घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुआं के पास दिशा मैदान के लिए जा कर वापस लौटते समय अचानक कुआ के जगत के पास पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर गये, जिसके हल्ला सुनने पर अड़ोस पड़ोस के लोग वृद्ध को बाहर निकाले इस दौरान वृद्ध की मौत हो गई घटना की जानकारी वृद्ध के नाती कोमल पिता स्व,सूरज सिंह द्वारा कोतवाली अनूपपुर में दिए जाने पर मर्ग कायम कर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर मौका पंचनामा मृतक के शव का पंचनामा एवं साक्ष्यों के कथन लिखिए तथा मृतक के शव को शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय के शव परीक्षण केंद्र में भेजा गया।