390 किलो गांजा पिकअप में आम के कैरेट में छुपा के ला रहे थे 2 गिरफ्तार
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
छत्तीसगढ़ की गौरेला पेंड्रा पुलिस ने 3 कुंटल 90 किलो गाँजा जैसा मादक पदार्थ नाकेबन्दी कर जप्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान मौकाए बारदात से पकड़े गए सभी आरोपी अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के रहने वाले है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में खादय पदार्थों का परिवहन के लिए साशन प्रशासन ने वाहनों को छूट दे रखी है, इसी का फायदा उठाकर कुछ अपराधी आपदा नियंत्रण के लिए लॉकडाउन के इन आपदा के दिनों को अवसर बनाने की नजायज मंशा दिखा रहे है। जिसकी बानगी गौरेला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के रूप में दिखाई देती है। मुखबिर से प्राप्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए गौरेला (छतीसगढ़) की पुलिस ने सफेद रंग की पिकप वाहन जो बिलासपुर से पेंड्रा होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ जा रही थी में रखे गाँजे की खेप को पकड़ते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त वाहन में आम के कैरट के साथ मादक पदार्थ (गांजा) रखे जाने के साथ तस्करी करने की जानकारी पुलिस को मिली थी, सूचना के बाद थाना गौरेला, पेंड्रा, मरवाही की पुलिस ने मिलकर अभियान छेड़ा और छतीसगढ़ प्रदेश के कारीआम घाट के पास में वाहनों की सघन जांच आरम्भ की उसी दौरान चेकिंग बिलासपुर से आ रहे सभी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी काफी मसक्कत के बाद पुलिस को सफेद रंग की पिकअप वाहन आता दिखाई पड़ा, जिसे पुलिस जवानों ने रुकने का इशारा किया जिसपर वाहन चालक ने रोकने की जगह वाहन की रफ्तार बढ़ा कर भागने रफ्तार की फिराक ढूंढने लगा। किंतु पुलिस की ततपरता सूझ बूझ ने आरोपियों को मय तस्करी के मादक गांजा पदार्थ के साथ धर दबोचा गया।
*390 किलो गांजा हुआ बरामद*
पुलिस की पकड़ में आये आरोपी विजय लाल सिंह बंजारा निवासी ग्राम गिरवी और राकेश कुमार बघेल निवासी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ जो गांजे की खेप ओडिशा प्रदेश से तस्करी कर मध्यप्रदेश से लाने का प्रयास करते हुए अपने पिकप वाहन जिसका क्रमांक CG 10 AJ1676 में 3 कुंटल 90 किलो गाँजा पुलिस ने पकड़ने के उपरांत जप्त किया। पकड़े गए मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत 39 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस नर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर हिरासत में ले लिया है। पूर्व में भी जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एक वारदात में बच्चा चोरी की अफवाह में गाँजे के अवैध व्यपार करने वालों की आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर विगत वर्षों में दर्दनाक हत्या से मौत हो चुकी है । फिर भी पुष्पराजगढ़ के गाँजा तस्करों के हौसले अब भी हुये है।