सर्पदंश से 35 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान हुई मौत
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
9 जून राजेंद्र ग्राम थाना के ग्राम लेढरा निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पिता गुरु दास पनिका की जो विगत रात अपने घर में जमीन में सो रहा था तभी बाएं पैर की अंगुली के पास जहरीले सर्प के काटने पर गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया उपचार दौरान युवक की मृत्यु पर डियूटी डाक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का का पंचनामा, शव परीक्षण की कार्यवाही कर मृतक के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।