जेडी कार्यालय के 3 अधिकारी वैक्सीन सेंटर में लोगो से की अभद्रता

जेडी कार्यालय के 3 अधिकारी वैक्सीन सेंटर में लोगो से की अभद्रता 


फर्जी भर्ती की लीपापोती करने गए अधिकारी मीडिया को देख हुए रफूचक्कर


अनूपपुर/राजनगर

अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर बसे नगर परिषद बंनगवा में 4/6/2021 को मध्यप्रदेश शासन कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संभाग शहडोल से 3 लड़के आए हुए थे जिनके पास संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग शहडोल मध्य प्रदेश का आई कार्ड भी था यह तीनों अपने आप को जेडी कार्यालय का अधिकारी बताते हुए राजनगर के कन्या विद्यालय के वैक्सीन सेंटर में पहुंचे थे जो अपने आप को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग का बड़ा अधिकारी बताते हुए लोगो से अभद्रता कर रहे थे।

*मीडिया को देखकर मौके से भागे अपने आप को जेडी कार्यालय का अधिकारी बताने वाले*

वैक्सीन सेंटर में हुए विवाद की जानकारी स्थानीय मीडिया को हुई उसके बाद मीडिया ने उनके आई कार्ड की फोटो के साथ उनसे जानकारी मांगी जिस पर उन्होंने अपने आप को संयुक्त संचालक चालक नगरी प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग शहडोल का अधिकारी बता रहे थे जिसमें एक कर्मचारी का नाम प्रकाश कुमार तिवारी दूसरे का विशेष कुमार मिश्रा एवं तीसरे का दीपक सिंह परिहार नाम था तीनों व्यक्ति अपने आप को नगरी प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग शहडोल का बड़ा अधिकारी बताते हुए नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।

*मधुमक्खी के छत्ते में खलबली होने पर जिस तरह मधुमक्खी गुल होती है उसी तरह जेडी कार्यालय से आए हुए लोग क्षेत्र से हुए गुल*

कन्या विद्यालय राजनगर में वैक्सीन सेंटर पर अपने आपको जेडी कार्यालय का अधिकारी बताते हुए वैक्सीन सेंटर में उपस्थित लोगों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी जब स्थानीय मीडिया को प्राप्त हुई तो इसके बाद मीडिया से रूबरू होने के तुरंत बाद उन लड़को के आईडीकार्ड देखा गया जहाँ से वे सब निकल कर नगर परिषद बनगवां के कार्यालय जा पहुंचे लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी मीडिया को हुई स्थानीय मीडिया को देख यह लड़के वहां से रफूचक्कर हो गए इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में बात की गई तो सभी अधिकारी अलग-अलग तरह के जवाब देकर मीडिया को गलत जानकारी दे रहे हैं आखिरकार यह लड़के कहां से आए थे क्यों आए थे इनका उद्देश्य क्या था यह तो समझ से परे है लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस तरह के गोलमोल जवाब देना कहीं ना कहीं अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिरकार जब यह लड़के आपके अगर नगरी प्रशासन विभाग के हैं तो आपको सही जानकारी देने में दिक्कत क्या है और अगर नहीं है तो उन पर कार्यवाही करवाने में कदम क्यों नहीं उठा रहे हैं।

*भर्ती घोटाले में नगर परिषद बनगवां की नीव*

भर्ती घोटाले को लेकर हर चौक चौराहे पर माहौल गरमाया हुआ है वही लोगों का यह भी कहना है कि तीनों नगर परिषद का भविष्य क्या होगा यह लोगों के समझ से परे है कहीं ना कहीं अधिकारियों की चुप्पी पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है वह इस संबंध में नगर परिषद बंनगवा के सीएमओ का कहना है कि हमारी सोमवार को मीटिंग नगरी प्रशासन शहडोल में हुई है और वहां पर इन लड़कों के बारे में बात की गई है जिसमें इन पर कार्यवाही करवाने की बात कही गई है।


*इनका कहना है*

मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है और मुझे नहीं मालूम कि यह लड़के कौन थे मैं पता कर बताता हूं।

*मकबूल खान संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल*

आप को जो करना था आप ने कर दिया है आप ने तो अखबारों में खबर प्रकाशन करा ही दिया है वहाँ कर्मचारी नहीं है ये जेडी कार्यालय के हैं कही भी जा सकते कर्मचारी उनके खिलाफ हम खुद कार्यवाही किये हैं की साले तुम गए क्यों थे वहां वे लड़के उमरिया के कर्मचारी थे।

*उपयंत्री संभागीय कार्यालय शहडोल*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget