अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करते पुलिस ने 2 ट्रैक्टर को जप्त कर मामला दर्ज किया

अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करते पुलिस ने 2 ट्रैक्टर को जप्त कर मामला दर्ज किया


अनूपपुर/चचाई

दिनांक 26 जून को सायं भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बकही में सोन नदी से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर की ट्राली में लोड कर परिवहन करने के लिये बकही से मेन रोड तरफ बिक्री करने के लिये लेकर जा रहे हैं इस सूचना पर मुखबिर के बताये पर हमराही स्टाप के अलग अलग समय व स्थान पर घेरा बंदी किया गया जो टेक्टर MPI8 AB1090 सोनालिका कम्पनी का चालक दीपक उर्फ दीपू प्रजापति स्वामीदीन प्रजापति उम्र 20 वर्ष मालिक स्वामीदीन प्रजापति पिता सुखदेव प्रजापति उम्र 48 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बकही के उक्त ट्रेक्टर में सोन नदी में अवैध रेत उत्खनन कर ट्राली में लोड कर परिवहन करते मिले। इसी प्रकार टेक्टर MP18A A7542 सोनालिका कम्पनी का चालक दिनेश महरा पिता जीबनलाल महरा उम्र 21 वर्ष मालिक रामनोहर महरा उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी बकही ट्रेक्टर में सोन नदी में अवैध रे उत्खनन कर ट्राली में लोड कर परिवहन करते मिले। उपरोक्त दोनो टेक्टरों मय रेत सहित ट्राली जप्त कर धारा 379,414 ताहि एवं 421 खान एवं खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर  एम. एल. सोलंकी (भा.पु.में), अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के निर्देशन में एवं एसडीओ (पो) अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन प्रजापति द्वारा गठित टीम सनि महिपाल प्रजापति प्र.आर. 123 विनय त्रिपाठी प्रभार || राजेन्द्र सिंह, आर0 306 अब्दुल कलीम, चालक आर0 259 अरविन्द परमार के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget