2 अलग-अलग घटनाओं में सर्प काटने से 1 बालक की मौत, 1 का इलाज जारी
अनूपपुर
20 जून 2021 जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर चचाई थाना अंतर्गत ग्राम मे़डियारास निवासी शिवपाल कोल के 5 वर्षीय बालक शिवकुमार कोल जो शनिवार की रात घर एवं पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था तभी जहरीले सर्प ने दाहिने पैर की अंगुली मे काटने से गंभीर स्थिति में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर संजय सिंह के द्वारा परीक्षण किए जाने पर मृत होना पाया गया डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस के प्रधान आरक्षक करमचंद परस्ते ने मृत बालक के शव का पंचनामा एवं साथियों के कथन लेकर मृतक के शव का शव परीक्षण कराने बाद उसके अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रकरण की डायरी थाना चचाई को भी अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई वही जितेन थाना अंतर्गत पपरौडी निवासी बुद्धसेन यादव के यहां नाती विकास पिता दुर्गेश यादव उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम सेउरा तहसील,थाना पेंड्रा छत्तीसगढ़ जो अपने नाना के यहां आया रहा दोपहर में घास में छिपे जहरीले सर्प के पैर में काटने पर जैतहरी चिकित्सालय से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भर्ती किया गया जहां पर बच्चों के डॉक्टर द्वारा बालक का उपचार किया जा रहा है जो अब खतरे से बाहर है।