150 घण्टे से भी ज्यादा के वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शामिल होंगी वंदना खरे

150 घण्टे से भी ज्यादा के वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शामिल होंगी वंदना खरे


*कवियत्री जिले का नाम करेगी रोशन, कम समय मे बड़ी उपलब्धि*

अनूपपुर

विवेक बादल बाजपुरी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलंदी (जज्बात-ए-कलम) राकेश शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुलंदी जज्बात ए-कलम के द्वारा काव्य पाठ हेतु वंदना खरे 'मुक्त' चचाई जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को काव्य पाठ हेतु आमंत्रण पत्र भेजकर विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में अपने अनूपपुर जिले के चचाई में रहने वाली कवयित्री वंदना खरे शामिल होंगी। 150 घण्टे से ज्यादा लगातार चलने वाला ये ऑनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में देश विदेश सहित 600 कवि हिस्सा ले रहे हैं । इस कवि सम्मेलन में अनूपपुर की कवयित्री वंदना खरे भी अपनी कविता पढ़कर शहर का नाम रोशन करेंगी। बुलंदी जज़्बात ए कलम संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होकर यादगार कार्यक्रमों में शामिल होगा। 

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, देवास, होशंगाबाद, छतरपुर, रीवा, रतलाम, दतिया आदि जिलों से भी कवि कवयित्री शामिल होंगे। इसका शुभारंभ संस्था द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2021 को समय 11 बजे से होकर समापन 16 जुलाई को होगा। कार्यक्रम आयोजित जूम एप्लीकेशन पर होगा। जिसका प्रसारण हमारी संस्था के फेसबुक पेज पर भी होगा। इस कार्यक्रम में आप काव्य पाठ हेतु सादर आमंत्रित है। काव्य पाठ का समय तारीख आपको व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा। विश्व के सबसे लंबे चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी, दुबई, सऊदी, यूएसए, बेल्जियम, केलिफोर्निया तक के कवि सहित कुल 600 से ज्यादा कलमकार सम्मिलित होंगे।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget