कट्टा सहित 130 बॉटल नशीली दवाओं के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में जिले में लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही हो रही हैं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार 6 जून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति विना नंबर की नीले रंग की वेलेनो कार में काफी मात्रा मे नशीली अनरेक्स कफ सिरप लेकर घुनघटी से कल्याणपुर होकर शहडोल आ रहे है। उनमे एक व्यक्ति का नाम शिवम राव पिता रामनरेश राव दूसरे व्यक्ति का नाम , सूरज पटेल पिता सियालाल पटेल एवं तीसरे व्यक्ति का नाम विवेक केवट पिता रामसजीवन केवट है यदि तत्काल कार्यवाही की जायेगी तो वह लोग माल सहित मिल जायेगे । मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय शहडोल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय विधालय के पास कल्याणपुर पहुंचाकर सूचना की तस्दीक की गयी जो कुछ देर बाद शाहपुर तरफ से एक बिना नंबर की
नीले रंग की वेलेनो कार आयौ जिसे रोककर पूंछताछ किया गया तो संदेही अपना नाम आरोपी शिबम राव पित्ता रामनरेश राव उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक । जनकपुर रोड जैसिंहनगर जिला शहडोल, सूरज पटेल पिता सिवालाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम केरहा थाना सिंहपुर हाल नानी की दुकान के पासबपाण्डवनगर जिला शहडोल, विवेक केवट पिता रामसजीवन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी कान्वेट स्कूल के पास पाण्डवनगर शहडोल बताये जिन्हें मुखविर सूचना से अवगत कराकर विधिवत तलाशी ली गयी तो वेलेनो कार में 130 बाटल नशीली अनरेक्स कफ सिरप कीमती 15600 रूपये एवं एक 315 बोर का देशी
*कट्टा, 3 नग जिंदा कारतूस बरामद हुआ*
बरामद 130 वाटल अवैध नशीली अनरेक्स कफ सिरप, कट्टा, कारतूस, चार मोबाईल, एवं कार को कीमती तीनो आरोपियो के संयुक्त कब्जे से विधिवत जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत करीब 900000 रूपये होगी। अपराध प्रमाणित पाया जाने से तीनो आरोपी (1) शिवम राव (2) सूरज पटेल (3) बिबेक केवट को गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एकट, 21,22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी शिवम राव काफी खूखार एवं खतरनाक अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व से कोतवाली मे नशीली कफ सिरप तस्करी के आधा दर्जन मामले व अन्य धाराओं के कई अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपीगणो की गिरफ्तारी में निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरी0 गोविंदराम भगत, सउनि) राकेश सिंह बागरी, सउनि) रामनारायण पाण्डेय, प्र0आर0 अरविंद पयासी, प्र0 आर0 बिपिन बागरी, आर0 589 मायाराम अहिरवार, आर0 चालक 707 हरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।