11 लाख की रिश्वत लेते औद्योगिक विकास निगम के अधिकारी कैमरे में कैद
रीवा
ये खबर की सच्चाई हम नही कर रहे है ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
रीवा औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ प्रभारी कार्यकारी संचालक ए पी सिंह का 11,00,000 रुपए रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, संचालक एपी सिंह ने धर्माल एंड कंपनी को दिए गए औद्योगिक कार्यों पर कमीशन के तौर पर ठेकेदार से लिए रुपए, हरियाणा की कंपनी के द्वारा रीवा के गुढ और सिंगरौली के बैढन में कराया जा रहा कार्य जिसके एवज में संचालक एपी सिंह ने की पैसे की मांग।