पुलिस की कार्यवाही, जुंआ खेलते 04 आरोपी पकड़ाये, 10 हजार 4 सौ रुपये जप्त

पुलिस की कार्यवाही, जुंआ खेलते 04 आरोपी पकड़ाये, 10 हजार 4 सौ रुपये जप्त


अनूपपुर/चचाई

20 जून को भ्रमण के दौरान मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि बसंतपुर दफाई में पवन चीनी के घर के सामने कुछ जुआड़ियान पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराही पुलिस स्टाफ के घेराबंदी किया गया जो चतुरानंद पिता स्व० अर्जुन सिंह उम्र 32 साल नि० धनपुरी नं0 01 थाना धनपुरी, मो० नूर आलम पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 42 साल नि० अमलाई कालरी बसंतपुर दफाई थाना चचाई, मो0 इंतजार पिता नूर मो० उम्र 43 वर्ष नि) धनपुरी थाना धनपुरी, सज्जन बर्मन पिता जानकी बर्मन उम्र 29 साल नि० अमलाई वार्ड नं0 18 थाना अमलाई जिला शहडोल (म0प्र0 के ताश के पत्तों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिनके पास से व फड़ से कुल 10,400/ रूपये तथा तास के 52 पत्ते जप्त किया गया तथा आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री एम. एल. सोलंकी (भा.पु.से), अति) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ (पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति व्दारा गठित टीम प्र आर विनय त्रिपाठी, का० प्र आर 111 राजेन्द्र सिंह, आर0 306 अब्दुल कलीम, चालक आर0 259 अरविन्द परमार के व्दारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget