विभाग की मिलीभगत से बंद पडी खदान से लगातार कोयला चोरी, जिम्मेदार अंजान

विभाग की मिलीभगत से बंद पडी खदान से लगातार कोयला चोरी, जिम्मेदार अंजान


अनूपपुर/कोतमा

जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद पड़ी दैखल हरद जमुना ओसिएम से प्रतिदिन कोल माफियाओं द्वारा बकायदा मजदूर लगाकर पहले तो सुरा नुमा कोयले को खोदते हैं और उसे एकत्र करके फिर ट्रैक्टर द्वारा ले जाकर उन्हें ईटा  भट्ठा में 4 से 5 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर बेचा जाता है यह  कार्य अनवरत जारी है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है ज्ञात हो कि इस कोयले की चोरी की जानकारी जब कालरी विभाग के सुरक्षा डिपार्टमेंट को दिया गया तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया जिससे इनकी भूमिका संदिग्ध लग रही है अभी कुछ दिन पूर्व भी बंद पड़ी 11/12 खदान से इन माफियाओं द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टर कोयला खोद कर बेच दिया गया वह भी सुरक्षा विभाग के नाक के नीचे लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा यहां तक की शिकायत कर्ताओं ने कोयला खोदकर बोरी में भरकर  ट्रैक्टर में ले जाते हुए का वीडियो तक बनाकर वायरल किया लेकिन बाह रे कालरी का सुरक्षा विभाग उन पर कार्यवाही करने की बजाय उन माफियाओं को उल्टा इसकी जानकारी दे दी की यह लोग तुम्हारी शिकायत कर रहे हैं अब सवाल ये उठता है कि जब कालरी का सुरक्षा विभाग ही अवैध कारोबारियों से मिला रहेगा तो कालरी की सुरक्षा कैसे होगी यह अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है क्षेत्र की जनता ने जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय व लोकप्रिय महाप्रबंधक सुधीर कुमार से मांग किया है कि जमुना ओसिएम में दिनदहाड़े मेन रोड के बगल में चल रहे कोयले की अवैध खुदाई जिसे किसी भी समय जाकर देखा जा सकता है उसे देख कर उस पर रोक लगाने की जनहित में कृपा करें साथ ही जो सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस कोयला चोरी में संलिप्त हैं उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाए ताकि राष्ट्र और कोल इंडिया की संपदा को बचाया जा सके अब देखना यह है कि महाप्रबंधक महोदय इस ओर ध्यान देते हैं या इसी तरह राष्ट्र की संपदा लुटती रहेगी और कोल माफिया और मिलीभगत करने वाले कर्मचारी अधिकारी मालामाल होते रहेंगे यह तो आने वाला समय बताएगा हां इतना जरूर है कि क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में ईटा भट्ठा पक रहा है तो कोयला कहां से आ रहा है यह भी अपने आप में जांच का विषय है

*इनका कहना है*

ठीक है अगर जमुना ओसिएम से कोयले की चोरी हो गई है तो शाम को जाकर हम लोग देखते हैं

मारकंडे सिंह सिक्योरिटी विभाग जमुना कोतमा क्षेत्र

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget