नियमो का उल्लंघन कर बारात ले जा रही बस पर पुलिस कार्यवाही, बस जप्त
शहडोल/अनूपपुर
कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमो को कोई भी मानने को तैयार नही हैं लगातार कार्यवाही होने के बाद भी लोग सबक नही ले रहे है शहडोल यातायात और सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में बाराती बस पर कार्यवाही की हैं। कोरोना नियमो का उल्लंघन करने पर बारात ले जा रही बस को पुलिस ने पकड़ा कोरोना कर्फ्यू के दौरान वाहन की चेकिंग के दौरान पकड़ाई बस लगभग 32 बाराती थे सवार अनूपपुर जिले से उमरिया जिले जा रही थी बारात पुलिस ने बस की जप्त मामले में पुलिस ने धारा 188 ,आपदा प्रबंधन सहित अन्य धाराओ के तहत किया मामला दर्ज , थाना प्रभारी यातायात अनुसुईया उईके , थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार ,एएसआई रामराज पांडेय , प्रधान अरक्षक धुरवेंद्र सिंह , आरक्षक रंजीत सिंह , गया सिंह रहे शामिल बगिया तिराहा पुलिस पॉइंट का मामला।