रेत का सबसे बड़ा दलाल पाण्डेय की सह पर पूरे जिले में चल रहा अवैध उत्खनन

रेत का सबसे बड़ा दलाल पाण्डेय की सह पर पूरे जिले में चल रहा अवैध उत्खनन

*दादागिरी और रुपये के दम पर चला रहा अवैध रेत का गोरखधंधा, खनिज विभाग पाण्डेय की जेब मे*

अनूपपुर


पूरे जिले में रेत के अवैध उत्खनन के लिए नित नए जुगाड़ लगाए जा रहे है के जी डेवलपर्स के ठेके के गुर्गे पूरे जिले में अवैध उत्खनन के लिए नामचीन हो चुके है इनके ऊपर अवैध उत्खनन पर 3 से 4 बार कार्यवाही हो चुकी हैं मगर ये मानने को तैयार नही है के जी डेवलपर्स के गुर्गे के लिए कुत्ते की पूछ वाली कहावत नजर आती हैं कुत्ते की पूंछ जब तक पोंगड़ी में तो सीधी जैसे ही पोंगड़ी से बाहर निकाल लो तो टेढ़ी हो जाती हैं प्रशासन तो दबाब पर कार्यवाही तो जरूर करता हैं मगर फिर  वही अवैध उत्खनन का कार्य शुरू हो जाता हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार के जी डेवलपर्स कटनी के एक रेत का सबसे बड़ा दलाल कोई पाण्डेय को अनूपपुर में कार्यालय खुलवाकर जिले के सारी नदियों से अवैध उत्खनन करवाने का ठेका दे रखा हैं और ये अपनी दादागिरी और रुपये के दम पर अवैध कार्यो को अंजाम देता हैं खनिज विभाग के अधिकारियों को रुपये के दम पर खरीद लिया है इसलिए प्रशासन पूरी तरह आंख बंद करके बैठ गया हैं इसका जीता जागता उदाहरण यह हैं कि खनिज विभाग के कार्यालय से चंद कदमो पर अवैध उत्खनन कई माह से चल रहा था जिसको दबाब के कारण विभाग को कार्यवाही करने पड़ा था मगर पूरे जिले में ऐसे उत्खनन रोज होते है जिसका कोई भी रिकॉर्ड नही होता। ये पाण्डेय नाम का व्यक्ति पूरे जिले में बाहरी गुंडे बुलवाकर अवैध रेत का उत्खनन करवाता हैं 

*रेत उत्खनन के लिए जंगल की भूमि पर कब्जा*

इसी तरह इनके द्वारा अपना पोकलेन एवं ट्रैक्टर लगाकर ग्राम सेन्दूरी  विकास खण्ड जैतहरी के जंगल से अवैध रूप से मिट्टी निकालते हुए पेड़ों को काटकर अवैध रेत के उत्खनन के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है और जंगल विभाग मूक दर्शक बनकर पूरी गतिविधियों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है बीट प्रभारी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे स्पष्ट है बीट प्रभारी की मिलीभगत से जंगल में है खुदाई का कार्य चल रहा है। इसके बाद जैसे ही रास्ता बन जायेगा तो यहाँ से भी अवैध रेत का उत्खनन चालू हो जाएगा।

*बदरा में भी रेत का अवैध खेल*

रेत दलाल पाण्डेय की सह वहाँ पर कुछ लोगो के साथ मिलकर रेत का खेल चल रहा है खेल अनूपपुर बदरा गोडारू नदी में एक सफेदपोश नेताजी द्वारा पिछले 15 दिनों से 10 से 12 ट्रैक्टर लगाकर पूरी कहां कितना बात करते हो रात ट्रैक्टर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है ट्रैक्टर वालों से ₹1000 नेताजी लेते हैं नेताजी का कहना है कि ₹200 खनिज विभाग ₹200 पुलिस विभाग ₹200 फॉरेस्ट विभाग एवं रास्ते में लगे लड़कों का खर्च मिलाकर 1000 होता है  ट्रैक्टर ट्राली वाले 2100 से 2300 में  पहुंचा कर दे रहे हैं और अवैध स्टॉक अपने अपने घरों पर कर रहे हैं बरसात के लिए गोडारू नदी में एक सफेदपोश नेताजी द्वारा पिछले 15 दिनों से 10 से 12 ट्रैक्टर लगाकर पूरी कहां कितना बात करते हो रात ट्रैक्टर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है ट्रैक्टर वालों से ₹1000 नेताजी लेते हैं नेताजी का कहना है कि ₹200 खनिज विभाग ₹200 पुलिस विभाग ₹200 फॉरेस्ट विभाग एवं रास्ते में लगे लड़कों का खर्च मिलाकर 1000 होता है  ट्रैक्टर ट्राली वाले 2100 से 2300 में  पहुंचा कर दे रहे हैं और अवैध स्टॉक अपने अपने घरों पर कर रहे हैं बरसात के लिए फिर इसी रेत को बरसात में 5 से 6 हजार में बिक्री करके लोगो को लूटा जाएगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget