कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश, लगवाया कोरोना वैक्सीन

कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश, लगवाया कोरोना वैक्सीन


अनूपपुर/कोतमा/राजनगर

29 मई को नगर के युवा राजेश कुमार मिश्रा ने कोरोना से बचाव के लिए उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र में पहुंचकर कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए टीका लगवाना बहुत ही जरूरी है इससे हम सुरक्षित होकर को रोने से लड़ाई लड़ सकते हैं उन्होंने कहा कि टीका के बारे में जो लोगों के बीच में भ्रांतियां फैली है वह पूरी तरह से गलत है अतः सभी को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए जिससे हम कोरोना से जंग लड़ने में सफल हो सके ।

*कोरोना को हराने के लिए युवाओं ने दिखाया जोश*

राजनगर में भी कोरोना से बचाव के लिए शासन के द्वारा टीकाकरण 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का तेजी से किया जा रहा है जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है लोगों के दिमाग में जो भ्रम फैला है उसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । 29 मई को नगर के शासकीय कन्या विद्यालय राजनगर  में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें युवाओं में काफी उत्साह टीका को लेकर देखने को मिल रहा है टीकाकरण केंद्र में युवाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली बाबूलाल निवासी जोयता सेन गुप्ता ने बताया कि वैक्सीनेशन का बेसब्री से इंतजार था। रजिस्ट्रेशन का पता चलते ही सुबह ही टीकाकरण केंद्र पहुंचकर बुक करा ली थी  जिससे की पहले वैक्सीन लगवा सकूं । संक्रमण से बचाव में वैक्सीन ही कारगर साबित हो रही है। वैक्सीन लगने के बाद किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कोरोनारोधी टीके की पहली डोज मिलने से काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूँ ।वहीं नगर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी नेहा सैनी ने कहां की आज मैंने भी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया है उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में टीका को लेकर जो भय का माहौल व्याप्त है उसे दूर करें और आगे आकर टीका लगवाएं । राजनगर क्षेत्र की नारी शक्ति पूजा शर्मा ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर आज उन्होंने कन्या स्कूल राजनगर (टीकाकरण केंद्र) में पहुंच कर टीका लगवाया उन्होंने सभी युवाओं से भी अपील की है कि टीका से डरे नहीं कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना अति आवश्यक है अतः आगे आकर टीका लगवाएं । राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि महामारी से परिवार व समाज को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय सिर्फ वैक्सीन है। सभी को इसे लगवाने के लिए उत्साह दिखाना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं महसूस हो रही है। जब पहला चरण शुरू हुआ था तब से ही वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना चाहता था। जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई जाकर रजिस्ट्रेशन कराया और वैक्सीनेशन का पहला डोज प्राप्त किया! राजनगर में आज 100 लोगों को वैक्सीन लगी टीकाकरण को सफल बनाने के लिए सीएचओ रिचा सिंह, एएनएम उर्मिला मंडल, संतोष सिंह, सावित्री सिंह, सुपरवाइजर केशव मरावी, कोरोना वॉलिंटियर सुमिता शर्मा, बी एल सिंह, विजय जैसवाल, जय कुमार, नगर परिषद से आकाश, अनूप गुप्ता, मनजीत, अभय,स्वरुप सेन गुप्ता, भावना श्रीवास्तव ने अपना योगदान दिया

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget