भारत विकास परिषद द्वारा ऑनलाइन योग कार्यशाला का हुआ समापन

भारत विकास परिषद द्वारा ऑनलाइन योग कार्यशाला का हुआ समापन


अनूपपुर

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर बल देते हैं। प्राचीन काल से ही शरीर तथा मन को स्वस्थ रखने हेतु योग को अपनाया जाता है। आधुनिक समय में भी विभिन्न रोगों के उपचार में योग के विविध आसनों तथा क्रियाओं का उपयोग किया जाता है। परंतु कुछ बच्चे योग को कठिन कार्य मानते हुए इसे अपनाने से डरते हैं, उनका विचार है कि योग के आसन अत्यंत दुष्कर होते हैं।बच्चों के मन से योग के प्रति इस गलत धारणा को निकालने के लिए तथा किस तरह से योग का उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में किया जा सकता है,इसे समझाने के लिए भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर की महिला शाखा प्रमुख शब्द अधारी राठौर द्वारा 'योग भगाए रोग ,रखे निरोग 'नामक आॅनलाइन योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एक छोटी सी बालिका सृष्टि तिवारी द्वारा योग के विविध आसन बड़ी सरलता व सहजता से करके बताए गए ।सृष्टि द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया कि जब वह इतनी छोटी सी उम्र में इतनी आसानी से योग के आसनों को कर सकती हैं, तो अन्य बच्चे भी योग बड़े आराम से कर सकते हैं तथा योग के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं। इस कार्यशाला से आरव वर्मा, प्रिंस सोनवानी ,आरोही वर्मा, उज्जवल गुप्ता ,ऋषभ वर्मा ,आरूष गुप्ता ,भानु प्रताप सिंह, आराध्य सिंह चंदेल,वर्णिता गौतम,वैष्णवी गौतम ,अनुभव द्विवेदी, अध्यात्म पयासी, नीतिका गौतम, प्राक्षी रजक, प्रणव रजक, साक्षी मिश्रा ,मानवी सिंह गौतम, निशी रजक , लक्ष्य द्विवेदी ,अंश द्विवेदी, शौर्य द्विवेदी ,अंश पटेल ,प्रिंस पटेल, अवनी राठौर, रामकिशन राठौर,श्रेया सिंह, साक्षी सोंधिया, शिवम तिवारी , सुमित मिश्रा,अंकित पटेल, गीत केशरवानी ,वेदांश केशरवानी,स्नेहल पांडे ,सिद्धार्थ पांडे ,सौम्या सोनी ,अंश सोनी, अंजली मिश्रा ,आयुष मिश्रा , अन्नया गुप्ता, आदित्य राठौर,अंश मिश्रा आदि अनेक बच्चे लाभान्वित हुए तथा बच्चों के माता-पिता भी इस कार्यशाला से बड़े प्रसन्न दिखे तथा उन्होंने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget