वसूली बाजो ने संभाली कमान दस्तावेज होने पर भी कटेगा चालान

वसूली बाजो ने संभाली कमान दस्तावेज होने पर भी कटेगा चालान


*देश भक्तिजनसेवा को छोड़, दे बत्ती जानलेवा बनी बुढार पुलिस*

*कोरोना काल और लॉक डाउन में बुढार पुलिस कर रही है चालान, पैसा न देने पर अनाप शनाप धाराओं में कोयले की गाड़ियों का कर रहे चालान*

शहडोल, 

खैरहा, आज महीनों से लॉकडाउन लगा हुआ है इस बीच सारे काम-धाम ठप पड़े हुए हैं देश की उन्नति और प्रगति के लिए कोयले की आपूर्ति ट्रकों से की जा रही है कोरोना काल में जहां  लोग रोजी-रोटी की तलाश में है वही बुढार पुलिस और  खैरहा चौकी की पुलिस अपना जुगाड़ बना रही है

आपको बता दे कि एस ई सी एल में कोयला लोडिंग से पहले सभी गाड़ियों के वैध दस्तावेजों की जांच बूम बैरियल पर ही हो जाती है। इसके बाद ही ट्रकों को कोयला खदान से कोयला ले जाने की अनुमति दी जाती है।

वही कोयले से लदे ट्रकों से बुढार पुलिस और  खैरहा चौकी की पुलिस    किस बात का हजार पंद्रह सौ रुपए की अवैध वसूली  धड़ल्ले से जारी है मोटर मालिकों से पेपर और तरह-तरह के कागज की मांग की जाती है ड्राइवरों ने बताया कि सारे पेपर होने के बावजूद भी बुढार पुलिस मोटर मालिकों पर दबाव बनाकर पहले तो उन्हें धमकाती चमकाती है। फिर शुरू होता है चालान के नाम पर  सौदेबाजी का घिनौना खेल, गाड़ियों को समय पर कोयला उनके गंतव्य तक पहुचने की जिम्मेदारी ट्रक ड्राइवर की होती है और उन्ही के साथ बुढार पुलिस  पैसो का लेनदेन व मारपीट करती है। 

बुढार पुलिस के एक अधिकारी की रेत खदान से पार्टनरशिप के किस्से भी इस महामारी में लोग दबी जुबान से कह रहे है, रेत की गाड़ियों से चालान नही लिया जा रहा आखिर क्या वजह है?

वही कोयले से लदे ट्रकों पर साहब की मेहरबानी से चालान काटा जा रहा और आए दिन तू तू मैं मैं की स्थिति बनती जा रही , मोटर मालिको ने खबर के माध्यम से पुलिस कप्तान से मांग की है कि जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही करे, अन्यथा वाहन चालक ,मोटर मालिक इस के विरुद्ध भूख हड़ताल करेंगे,

मध्यप्रदेश शासन एक तरफ तो परिवहन की अनुमति देती है वही दूसरी तरह लॉक डाउन में मोटर पार्ट्स की सभी दुकाने बंद है, मोटर मैकेनिक मिल नही रहे, ऐसे समय मे बुढार पुलिस तरह तरह के खोट निकाल कर मोटर मालिको, ड्राइवरो को चालान के नाम पर वसूलीबाजी में व्यस्त है??

ट्रक चालको ने बताया कि कोविड19 की महामारी में हम अपने परिवार का भरणपोषण नही कर पा रहे ऊपर से इस बीमारी का खतरा हरपल बना रहता है। बची खुची कसर बुढार पुलिस निकाल रही है,मोटर मालिको द्वारा दिए गए खुराकी के पैसो को पुलिस छीन लेती है। अब इस कंडीशन में  गाड़ी चला पाना मुश्किल होता जा रहा है। ड्राइवरो ने बताया कि इससे अच्छा है कि हम गाड़ी शहड़ोल कलेक्टरेट के सामने खड़ी कर अपने घर चले जाए और अब बुढार पुलिस और खैरहा चौकी की पुलिस कर ले खूब वसूली

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget