कोरोना वैक्सीन की मारामारी, वैक्सिनेशन ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा हैं

कोरोना वैक्सीन की मारामारी, वैक्सिनेशन ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा हैं


अनूपपुर/राजनगर

कोरोना की दूसरी लहर युवाओं में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण  फैल रहा है और युवाओं को लेकर उनके घरवाले काफी डरे सहमे है उसी को देखते हुए सरकार 5 मई से 18 से 44 वर्ष के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पूरे जिले में केवल अनूपपुर मुख्यालय में 2 सेंटर खोला गया जिसमें कोवैक्सीन के लिए प्रतिदिन 80 डोज और कोविशील्ड की 150 डोज लगती हैं जो कि ऊंट के मुँह में जीरा वाला कहावत साबित हो रहा है बड़ी विडंबना यह हैं कि कुल जिले मे 230 वैक्सीन युवाओं के लिए उपलब्ध रहता है जबकि हजारो लोग प्रतिदिन लाइन में रहते है जैसे ही सुबह 9 बजे  वैक्सीन का पंजीयन खुलता है 2 मिनट में पूरा कोटा फुल हो जाता हैं और लोगो का नंबर ही नही लग पाता सुबह से ही सभी लोग पंजीयन के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर, और मोबाइल पर पंजीयन के लिए हजारों लोग लगे रहते मगर कुछ को छोडकर बाकी लोगो को प्रतिदिन मायूशी ही हाथ लगती है जिले में सैकड़ों की संख्या में युवा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए परेशान है कोविंन पोर्टल के माध्यम से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है उसके बाद ब्लाक मे समय बुक करनी होती है सबसे बड़ी समस्या स्लॉट बुक करने में हो रही है हजारों लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया है लेकिन स्लाट बुक नहीं हो पा रहा है ऐसे में युवाए कैसे सुरक्षित होंगे यह बड़ा सवाल हैं वैक्सीन की यही रफ्तार रही तो 2 वर्षों में भी सभी लोगो को वैक्सीन नही लग पायेगा अभी खबर ये आ रही है कि पूरे जिले में 8 सेंटर जल्द ही शुरू होने जा रहा हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी एस बी चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19 मई 21 बुधवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थियों को ऑन लाइन बुकिंग के आधार पर निः शुल्क covisheild वैक्सीन के सत्र प्रस्तावित है जिसकी ऑन लाइन बुकिंग दिनांक 18 मई 21 को सुबह 9 बजे खुलेगी अनुरोध हैं जिसमे 4 जनपद में अनूपपुर 2, पुष्पराजगढ़ 2, कोतमा 2, और जैतहरी में 2 वैक्सीन सेंटर शुरू होंगे जिसमे हर सेंटर पर 100 वैक्सीन का स्टॉक प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा इसका मतलब लगभग 800 वैक्सीन प्रतिदिन लगेगी और आने वाले समय मे अगर वैक्सीन की उपलब्धता रही तो और भी सेंटर बढ़ाये जा सकते है जिससे अधिक से अधिक लोगो को कोरोना वैक्सीन लग पायेगा आप सभी से अनुरोध हैं कि लोग कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाकर वैक्सीन जरूर लगवाए

*इनका कहना है*

बुधवार से पूरे जिले में 8 सेंटर शुरू ही जायेंगे और सभी सेंटर में 100 वैक्सीन लगेंगे तो 800 युवाओं को कोरोना वैक्सीन प्रतिदिन लगेगा और बाद में और भी सेंटर बढ़ाये जाएंगे।

*एस बी चौधरी जिला टीकाकरण अधिकारी अनूपपुर*

प्रत्येक 18 वर्ष से 44 वर्ष के टीकाकरण के हितग्राही अपना नाम ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें तथा रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार  को सुबह 9:00 बजे पंजीयन करवाये।

*ऋचा सिंह कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर राजनगर*

लगातार मैं स्लॉट बुक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है जिससे हम को बहुत परेशानी हो रही है। मगर कुछ हो नही पा रहा है।

*पुल्लू दुबे निवासी राजनगर*

शांतिनगर निवासी पंकज उपाध्याय का कहना है कि 1 सप्ताह से स्लॉट की बुकिंग के लिए लगा हूं एक दो बार तो टीकाकरण में पता भी किया लेकिन स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है।

*पंकज उपाध्याय शांतिनगर राजनगर*

जब से पंजीयन शुरू हुआ है तबसे मैं पंजीयन करने की कोशिश कर रही हूँ मगर आज तक केवल निराशा ही हाथ लगी हैं।

*शोभना पाण्डेय निवासी वार्ड़ न. 14 अनूपपुर*

मैं पंजीयन कर करके परेशान हो गयी हूँ सुबह 9 बजे से पंजीयन के लिए लग जाती हूँ मगर पंजीयन साइट पर फुल दिखा देता हैं पता नही हमारा नंबर कब तक आ पायेगा।

*आकृति अग्रवाल वार्ड़ न. 09*

सरकार की युवाओं के लिए वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था सही नही हैं पूरे जिले में लगभग 200 लोगो को ही वैक्सीन लग पाता है ऐसे में कैसे युवा सुरक्षित होंगे।

*सागर पाण्डेय वार्ड़ न. 12 अनूपपुर*

सरकार को चाहिए कि वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाये मैं पूरे हफ्ते कोशिश करता हूं लेकिन स्लॉट बुक नहीं हो पाता

*कुंदन शर्मा निवासी राजनगर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget