नाजायज संबंधों के चलते युवके की हुई थी हत्या, आरोपी हिरासत में
अनुपपुर/जैतहरी
कुछ दिनों पहले जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा में बीते शुक्रवार की रात बारात में आये युवक की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें विवेचक जैतहरी थाना के प्रभारी टी आई एस के तिवारी ने बताया कि आरोपी दान बहादुर सिंह गोंड की विवाहित बुआ से म्रतक के नाजायज संबध थे जिसमें मृतक का शादी का बहाना बनाकर चांदपुर ग्राम से बाराती बनकर सिंघोरा गया हुआ था जहाँ अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के दौरान ही आरोपियों ने लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या करके सभी आरोपी फरार हो गए जैतहरी पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए । तत्काल मामले में कार्यवाही करते हुए नेम सिंह को पहले फिर बांकी 3 और दान बहादुर सिंह गोंड उम्र 27 वर्ष, सुधार सिंह गोंड उम्र 33 वर्ष,अमीर सिंह गोंड ,30 को पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
उक्त मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 ,323 ,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
*ये रहे शामिल*
उक्त अपराध में आरोपियों को पकड़ने व मामला का खुलासा करने में एसआई एस के तिवारी ,एएसआई विरेन्द्र तिवारी ,एएसआई शिवकांत शुक्ला, वेंकटनगर चौकी प्रभारी एएसआई रविकांत शर्मा,प्रधान आरक्षक प्रदीप अग्निहोत्री समेत अन्य स्टाफ शामिल रहा।